वीडियो: पहले टेस्ट में रोहित शर्मा को लेकर मचा बवाल, लाइव मैच में करने लगे चीटिंग, कैमरामैन ने रंगे हाथों पकड़ा!

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 1st Test) के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में दो टेस्ट मैचों की सीरीज पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. पहले सेशन तक वेस्टइंडीज के 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. वहीं इसी मैच से जुड़ी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन पर बॉल टेम्पिंग (Ball Tampering) के आरोप लगे.

Rohit Sharma पर लगा बॉल टेम्पिंग का आरोप

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार कप्तानी की. उन्होंने गेंदबाजों सही उपयोग करते हुए वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में सेंध लगाने का काम किया. वहीं वेस्टइडीज की पारी के दौरान रोहित शर्मा मैदान पर एक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गए.

हुआ कुछ यूं था वेस्टइंडीज के सालमी बल्लेबाज बिना विकेट गंवाए 31 रन पर खेल रहे थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले विकेट के लिए काफी परेशान नजर आ रहे थे. उन्होंने मोहम्मद सिराज के ओवर में कुछ ऐसा किया जिसके बाद भारतीय कप्तान पर बेईमानी का आरोप लगाया जा रहा है.

वायरल वीडियो का सच

दरअसल, कोरोना काल के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी ने गेंद पर सलाइवा यानी लार या थूक लगाने का पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था. लेकिन खिलाड़ी अपने शरीर का पसीने का इस्तेमाल कर गेंद को चमका सकते हैं, ठीक इसी प्रकार रोहित शर्मा ने भी गेंद पर पसीने का उपयोग किया. जो की किसी भी प्रकार से नियमों के खिलाफ नहीं था.