वीडियो: बुमराह ने लगाई दहाड़, केएल राहुल ने सुपरमैन बनकर किया काम-तमाम, भारत के 2 घायल शेरों ने लंका में लगाई आग

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। 12 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 213 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसंका को केएल राहुल के हाथों आउट करवा भारत को पहली सफलता दिलाई। ये विकेट लेने के बाद भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैदान पर शेर की तरह दहाड़ते दिखाई दिए।

पथुम निसंका को आउट करने के बाद दहाड़ते दिखे Jasprit Bumrah

भारत की ओर से श्रीलंका की पारी का तीसरा ओवर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लेकर आए। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका को डाली। लेकिन उनके द्वारा फेंकी गई गुड लेंथ आउटस्विंग गेंद से वह चकमा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे। दरअसल, हुए ये कि जसप्रीत बुमराह की आउटस्विंग गेंद को पाथुम निसंका डिफ़ेंड करने कए लिए गए।

पर वह बल्ले को बॉल की लाइन पर पूरी तरह से नहीं ला सके और गेंद बाहरी किनारे से लगकर विकेटकीपर केएल राहुल के पास चली गई। ऐसे में केएल राहुल ने बिना कोई गलती किए अपने दाएं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ ली। इसी के साथ पाथुम निसंका की पारी का अंत हुआ। वहीं, उनके आउट हो जाने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैदान पर जोरों से जश्न मनाते दिखे। बता दें कि पाथुम निसंका सात गेंदों पर महज 6 रन ही बना सके।
Jasprit Bumrah ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता