वीडियो: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, संन्यास की बाद फिर मैदान पर वापसी करेंगे युवराज सिंह, वर्ल्ड कप से पहले लिया बड़ा फैसला

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्रिकेट की दुनिया ने भले ही ले लिया, लेकिन सिक्सर किंग आज भी फैंस मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. अगर आप युवराज को दोबारा मैदान खेलते हुए देखना चाहते हैं तो आपका यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. क्योंकि यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League) में युवराज सिंह की वापसी होने जा रही है.

Yuvraj Singh मैदान पर खेलते हुए आएंगे नजर

यूएस मास्टर्स टी10 लीग का पहला सीज़न 18-27 अगस्त, 2023 तक आयोजित किया जाएगा. T-10 ग्लोबल स्पोर्ट्स ने उत्तरी कैरोलिना के रैले में यूएस मास्टर्स टी10 लीग (Yuvraj Singh) केे लिए प्लेयर ड्राफ्ट का आयोजन किया. जिसमें सभी 6 टीमों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए प्लेयर्स को ड्रॉफ्ट कर लिया है.

वहीं न्यू जर्सी लीजेंड्स (New Jersey Legends) की टीम ने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अपनी टीम ड्रॉफ्ट कर लिया है. वह एक बार फिर अपनी फिस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे.

गौतम गंभीर और यूसुफ पठान को मिली जगह

न्यू जर्सी लीजेंड्स (New Jersey Legends) में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के अलावा सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी जगह मिली है. वहीं इस टीम यूसुफ पठान,नमन ओझा, बिपुल शर्मा, राजेश बिश्नोई जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. फैंस इस लीग का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

न्यू जर्सी लीजेंड्स:- गौतम गंभीर, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, लियाम प्लंकेट, एल्बी मोर्कल, नमन ओझा, जेसी राइडर, क्रिस बार्नवेल, स्टुअर्ट बिन्नी, आरपी सिंह, बिपुल शर्मा, क्रेग मैकमिलन, टिम एम्ब्रोस, राजेश बिश्नोई, अभिमन्यु मिथुन, और मोंटी पनेसर.