वीडियो: युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी से हिली अंग्रेजी सरजमीं, थर-थर कांपे बल्लेबाज, 6 मेडन और इतने विकेट लेकर सेलेक्टर्स के मुंह जड़ा तमाचा

भारतीय फिरकी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल को पहले एशिया कप 2023 और बाद में विश्व कप 2023 के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. हालांकि युज़वेंद्र चहल टीम इंडिया में न चुने जाने के बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने पहुंच गए. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में केंट टीम से करार किया है. काउंटी चैंपियनशिप डिविज़न 1 में केंट बनाम नॉर्टिंघमशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में युज़वेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से कमाल का प्रदर्शन किया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Yuzvendra Chahal ने अंग्रेजी सरजमीं पर मचाया कोहराम

केंट की ओर से खेलते हुए युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाया. उन्होंने केंट की ओर से खेलते हुए अपने स्पेल के दौरान 20 ओवर गेंदबाज़ी की. इस दौरान चहल ने 6 मेडन ओवर भी डाला. उन्होंने अपने 20 ओवर के स्पेल में 52 रन खर्च कर 3 बल्लेबाज़ो को पवेलियन की राह दिखाई. इस दौरान फिरकी गेंदबाज़ ने लिंडन जेम्स नाम के बल्लेबाज़ को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

मैच का हाल

इस मैच केंट की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट खोकर 446 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया. केंट की ओर से ज़ैक कॉरवे ने 158 रनो की पारी खेली, इसके अलावा जैक लिनिंग ने 64 रन, जबकि डी बेल ने 60 रनों का योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा कर रही नॉर्टिंघमशायर की टीम 8 विकेट पर 219 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रही है. खबर लिखे जाने तक नॉर्टिंघमशायर की टीम इस मैच में 227 रन पीछे है.
अब तक ऐसा रहा है Yuzvendra Chahal का इंटरनेशनल करियर

युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) फिलहाल भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने भारत के लिए 72 वनडे मैच में 5.27 की इकॉनमी रेट के साथ 121 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 80 टी-20 मैच में उन्होंने 96 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में अभी तक भारत की ओर से डेब्यू नहीं किया है.