वीडियो: रोहित शर्मा का पहले टेस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटरों पर फूटा गुस्सा, लाइव मैच में ही लगाई जमकर लताड़, ये था पूरा मामला

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND 1st Test) के बीच पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर कप्तानी का घमंड साफ़ देखने को मिला। उन्होंने ईशान किशन और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की क्लास लगा दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मैच (WI vs IND 1st Test) में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और क्रैग ब्रैथवेट आमने-सामने हैं।

साथी खिलाड़ियों पर रोहित शर्मा ने झाड़ा रौब

दरअसल, ये घटना वेस्टइंडीज के पारी के पारी दौरान की है, जब सिराज अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद फेंक रहे थे। इस दौरान टीम इंडिया के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गेंद को साफ़ करते हुए चमकाते हुए नजर आए। इसके बाद जो उन्होंने किया, वो हैरान करने वाला था। रोहित सामने से स्लिप में फील्ड सेट कर रहे थे और इस दौरान जब फील्डिंग उनके मन के मुताबिक नहीं हुई तो वो भड़क गए।

उन्होंने गुस्से साथी खिलाड़ियों को रुकने का इशारा किया जो हैरान करने वाला था क्योंकि ये बात कर कोई जानता है कि आमतौर पर स्लिप में विराट कोहली होते हैं। मतलब उन्होंने कोहली को फटकार लगाई है। साथ ही साथ शायद उन्होंने विकेटकीपर ईशान किशन को भी फटकारा है। इसका वीडियो सामने आया है।

ईशान और जायसवाल ने किया डेब्यू

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में सिर्फ ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ यशस्वी जायसवाल ने भी डेब्यू किया है। इन दोनों के डेब्यू करने पर खुद कप्तान रोहित ने भी प्रतिक्रिया दी। टॉस के दौरान उन्होंने कहा कि टीम में नए लोग हैं, हम एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।

मैं चाहता हूं कि ईशान और जायसवाल डेब्यू का मजा लें, उन्होंने यहां आने के लिए कड़ी मेहनत की है, मैं उन्हें सहज महसूस कराना चाहता हूं और उनके पहले टेस्ट की कुछ अच्छी यादें ताजा करना चाहता हूं। बता दें कि जायसवाल के आने से गिल नंबर तीन पर खेलेंगे जबकि ईशान भरत की जगह खेलेंगे।