वीडियो: 7 हजार किलोमीटर दूर अर्शदीप सिंह ने बढ़ाया भारत का मान, डेब्यू मैच में कारनामा कर जीते करोड़ों दिल

भारतीय टीम के उभरते हुए खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने बीते रविवार 11 जून को इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी क्रिकेट में केंट की टीम के तरफ से डेब्यू किया था. दरअसल, अर्शदीप सिंह काउंटी क्रिकेट के 5 मुकाबले के लिए केंट की टीम में शामिल हुए हैं और अपने पहले मुकाबले में ही केंट की तरफ से खेलते हुए सरे के एक खिलाड़ी को पवेलियन भेज दिया है और अब सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने घातक गेंदबाजी से सरे के खिलाड़ी को पवेलियन भेजते हुए नज़र आ रहे हैं.

इंग्लैंड में अपने डेब्यू मैच में विकेट हासिल कर अर्शदीप सिंह ने बढ़ाया देश का मान

भारतीय खिलाड़ी जब विदेशों में जाकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो देश का मान बढ़ता है और इन दिनों इंग्लैंड में देश का मान बढ़ाने का काम अर्शदीप सिंह कर रहे हैं. दरअसल, 11 जून से 15 जून तक खेले जाने वाले केंट और सरे के बीच काउंटी क्रिकेट में अर्शदीप सिंह ने भी केंट की टीम के तरफ से हिस्सा लिया है.

केंट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पहली इनिंग में 301 रन बनाए थे. वहीं सरे की टीम अभी अपना दूसरा इंनिग खेल रही है और ख़बर लिखे जाने तक सरे की टीम ने 60 रन पर 6 विकेट गंवा दिया था. केंट की टीम की तरफ से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने अपने डेब्यू मैच में ही एक विकेट हासिल कर लिया है. अर्शदीप सिंह ने अपने घातक गेंदबाजी का शिकार इंग्लैंड के बेन फ़ोक्स को बनाया है.

घरेलू क्रिकेट में कैसा है अर्शदीप सिंह का अब तक प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के तरफ से टी-20 और वनडे के इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं लेकिन उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट के एक भी इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेला है. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनके फर्स्ट क्लास के आकंड़ो पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में फर्स्ट क्लास के कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसके 12 इनिंग में उन्होंने 2.92 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट हासिल किए है.