वीडियो: BCCI ने टैलेंट किया बर्बाद, तो देश छोड़ न्यूजीलैंड से खेलने लगा क्रिकेट, अब 2023 विश्व कप में बरपाएगा कहर

भारत में क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यही कारण है कि हमारे देश में करोड़ो लोग क्रिकेट देखते हैं. भारत में आज बच्चा-बच्चा क्रिकेटर बनना चाहता है कि और इसी वजह से आज के समय में क्रिकेटर बनना काफी ज्यादा मुश्किल है आज के समय में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी भारत के राष्ट्रीय टीम में जगह मिलना मुश्किल है.

वहीं आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी से मिलाने वाले हैं जो भारतीय मूल का है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड की टीम के तरफ से खेलता है. जी हां हम न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के बारे में बात कर रहे हैं.

भारतीय मूल के हैं न्यूजीलैंड के स्टार आलराउंडर रचिन रविंद्र

उनका जन्म न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में हुआ था लेकिन वो भारतीय मूल के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम रवि कृष्णामूर्ति है तो वहीं उनकी माता का नाम दीपा कृष्णामूर्ति है जो कि मुल रूप से बैंगलोर के रहने वाली हैं. हालांकि, 1990 के दशक में रचिन रविंद्र के माता-पिता न्यूजीलैंड जाके बस गए थे.

रचिन रविंद्र भारतीय मूल के हैं लेकिन वो इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हैं और न्यूजीलैंड की टीम में एक ऑलराउंडर की भुमिका निभाते हैं और तो और रचिन रविंद्र भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम के तरफ से टी-20 के 1 और टेस्ट 2 मैच भी खेल चुके हैं. इतना ही नहीं आगामी विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम के तरफ से भारत से फिर से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.

कैसा है रचिन रविंद्र का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन

रचिन रविंद्र ने अब तक अपने करियर में न्यूजीलैंड की तरफ से तीनों फार्मेट का क्रिकेट खेल लिया है. रचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में न्यूजीलैंड के टीम के तरफ से टेस्ट क्रिकेट के 3 मुकाबले खेले है जिसके 6 इनिंग में बल्लेबाजी के दौरान 14 की औसत से 73 रन बनाए हैं तो गेंदबाजी के दौरान 5 इनिंग में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं.

रचिन ने अबतक अपने करियर में 5 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 86 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं. रचिन रविंद्र के टी-20 इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 14 टी-20 इंटरनेशनल मुकबाले खेले हैं जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 105 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 10 विकेट हासिल किया है.