वीडियो: IND-WI पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेटर के साथ हुआ गंभीर हादसा, कैच पकड़ने के चक्कर में मैदान पर बहने लगी खून की नदियां

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND 1st Test) के बीच पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने देशभक्ति की मिसाल पेश की। उन्होंने भारत के लिए अपना खून बहा दिया। विंडीज के खिलाफ लंच से पहले उन्होंने ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका की हर कोई इसे देख हैरान रह गया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मैच (WI vs IND 1st Test) में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और क्रैग ब्रैथवेट आमने-सामने हैं।

डोमिनिका में दिखा ‘उड़ता सिराज’

दरअसल, ये घटना 27.6 ओवर की है। रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और इस दौरान ब्लैकवुड बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने सीधा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से बच नहीं सके। सिराज ने असंभव को संभव कर दिखाया। इस खिलाड़ी ने जान की बाजी लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लपका। इस कैच को लपकने के दौरान उनकी कोहनी चोटिल भी हो गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैच पकड़ने के दौरान वो जमीन पर गिरे जहाँ उनकी कोहली हल्की जमीन से घिस गई और हल्का खून भी नजर आया। कैच पकड़ने के बाद वो जमीन पर लेटे रह गए जहाँ साथी खिलाड़ियों ने उनके जज़्बे को सलाम किया। ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने देश के लिए खून बहा दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

मजबूत स्थति में भारत

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND 1st Test) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थति में है। लंच तक वेस्टइंडीज की टीम में 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय गेंदबाजों के आगे विंडीज के बल्लेबाज धाराशायी हो गए। भारत की तरफ से अश्विन, जडेजा और शार्दुल ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। अश्विन के नाम लंच से पहले तक 2 विकेट हो चुके हैं जबकि शार्दुल-जडेजा एक-एक विकेट चटका चुके हैं। विंडीज की टीम को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि ये टीम पहले दिन ही ऑल आउट हो जाएगी।