वीडियो: केएल राहुल ने धोनी की तरह कुलदीप को दिया ज्ञान, अगली ही गेंद पर बल्लेबाज का हुआ काम-तमाम, VIDEO वायरल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने छह महीने के बाद धमाकेदार वापसी की है। एशिया कप 2023 में वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी कमाल के नजर आए हैं। इतना ही नहीं, उन्हें मुकाबले में साथी खिलाड़ियों को सलाह भी देते दिखाई दिए। 12 सितंबर को श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल, इस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव के साथ बातचीत करते दिखे, जिसके बाद उन्होंने भारत को दो सफलता दिलाई।

KL Rahul की सलाह आई कुलदीप यादव के काम!

दरअसल, हुआ ये कि श्रीलंका की पारी के दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को कुलदीप यादव के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। दिमुथ करुणारत्ने के आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया विकेट के लिए संघर्ष कर रही थी। सदीरा समराविक्रमा और चरिथ असलंका ने अच्छी साझेदारी कर टीम की पारी को संभाला हुआ था।

जिसकी वजह से भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे। ऐसे में कुलदीप यादव का स्पेल शुरू होने से पहले केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव के साथ बात करते नजर आए। दोनों के बीच कुछ देर के लिए किसी बात पर चर्चा हुई। इसके बाद जब कुलदीप यादव 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मैदान पर आए तो उन्होंने तीसरी गेंद पर सदीरा समराविक्रमा का विकेट निकाला।

केएल राहुल ने उन्हें स्टंप आउट किया। इसके बाद उन्होंने चरिथ असलंका को भारतीय विकेटकीपर के हाथों आउट करवाया। कुलदीप यादव के ये दो विकेट लेने के बाद दर्शकों को केएल राहुल (KL Rahul) में एमएस धोनी की झलक नजर आने लगी। क्योंकि पूर्व खिलाड़ी भी अपने समय में साथी खिलाड़ियों को ऐसी ही सलाह देते नजर आया करते थे।