वीडियो: गेंद से चोट खाकर मर्यादा भूले रोहित शर्मा, गंदी गाली देते हुए स्टंप माइक में हुए कैद

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND 1st Test) के बीच पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन चल रहा है लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है जहाँ वो गाली देते हुए स्टंप माइक में कैद हो गए हैं। वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मैच (WI vs IND 1st Test) में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 150 रनों पर ही ढेर हो गई। फिलहाल दूसरे दिन का खेल जारी है।

रोहित शर्मा ने दी गाली

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है जहाँ वो गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो टेस्ट मैच के पहले दिन का है। पहले दिन भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज को 150 रनों पर ढेर कर दिया। उन्होंने भारत की तरफ से पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिए।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने कमबैक किया और 5 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया। विंडीज की टीम जब ऑलआउट हुई तो टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई जहाँ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अल्ज़ारी जोसेफ की गेंद लग जाती है और इसके बाद वो ‘बे @@@द कहते हैं’, ये गाली ही है। वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि आठवें ओवर में शर्मा क्रीज पर थे, जब टीम का स्कोर 32 रन था तभी जोसेफ की गेंद शर्मा के दाहिने पैर से टकराकर बाउंड्री तक पहुंच गई। इसके बाद उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई।

भारत ने बनाई बढ़त

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND 1st Test) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थति में नजर आ रही है। भारत ने दूसरे दिन बेहतरीन शुरुआत दिलाई है और क्रीज पर दोनों सलामी बल्लेबाज डटे हुए हैं। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जमा दिया है। वहीं, कप्तान रोहित भी अर्धशतक जमा चुके हैं। लंच के बाद भारत ने अब तक 18 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है।

बता दें कि टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रनों ही ढेर हो गई। इस टीम की तरफ से सिर्फ एलिक अथानाज़े ने बड़ी पारी खेली। उन्होंने 99 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का की मदद से 47 रन की पारी खेली। हालांकि, वो अपने अर्धशतक से चूक गए।