वीडियो: टीम इंडिया को मिला स्टंप और हड्डी तोड़ गेंदबाज, 160kmph से करता बॉल, सीधे वर्ल्ड कप में कर सकता एंट्री

मौजूदा समय में टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं। फिर चाहे वो जसप्रीत बुमराह हों, मोहम्मद शमी हों या मोहम्मद सिराज। ये तीनो इस समय टीम इंडिया का पर राज कर रहे हैं लेकिन इसी बीच भारत को एक ऐसा तेज गेंदबाज मिल गया है, जो स्टंप और हड्डियां तोड़ देता है।

ये खिलाड़ी 160kmph से गेंद फेंकता है और शायद वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री कर सकता है।

टीम इंडिया को मिला घातक गेंदबाज

टीम इंडिया को एक ऐसा तेज गेंदबाज मिला है, जो 160kmph की रफ्तार से गेंद फेंकता है। स्पीड के मामले में ये उमरान मलिक का भी उस्ताद है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले वसीम बशीर हैं, जो ऐसी घातक गेंदबाजी करते हैं, जिनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज टिक नहीं पाते हैं। बशीर का नाम चर्चा में तब आया जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो 150 की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं। कई फैंस तो इन्हें उमरान मलिक समेत बुमराह का भी रिप्लेसमेंट बताते हैं।

बन सकते हैं बुमराह के रिप्लेसमेंट

गौरतलब है कि वसीम बशीर को देखकर ऐसा लगता है कि अगर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिले तो वो जसप्रीत बुमराह के रिप्लेंसमेंट बन सकते हैं। 23 साल के धाकड़ तेज गेंदबाज वसीम बशीर ने कम उम्र में ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है। वैसे भी बुमराह अब काफी चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं को उनके रिप्लेसमेंट के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

बता दें कि भारत में इस साल वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट खेला जाना है। ऐसे में चयनकर्ता अगर चाहें तो वो इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर सकते हैं। अगर 15 के स्क्वॉड में जगह ना भी बन पा रही हो तो स्टैंड बाई या नेट गेंदबाज के तौर पर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के साथ जोड़ा जा सकता है, ताकि इस गेंदबाज को सीखने का मौका मिले।