वीडियो: रोहित शर्मा की गोद में जा बैठे विराट, तो हिटमैन ने दोस्त को गले से लगाकर मनाया जश्न, दोनों का याराना देख फैंस की आंखें हुई नम

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका को जिस तरह से हराया उसे देख भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी ठिकाना नहीं रहा. फैंस को अब लगने लगा है कि पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी के दम पर मैच जीत रही टीम इंडिया एशिया कप के बाद विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार बन गई है. इसी बीच भारत-श्रीलंका मैच पर नजर गड़ाए दर्शकों के लिए एक ऐसी तस्वीर आई है जिसने फैंस की खुशी को बढ़ाने के साथ साथ कई सवालों के जवाब भी दे दिए हैं.

रोहित की गोद में कूदे विराट

श्रीलंका के खिलाफ भारत को जीत मिली ही लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त बांडिंग देखने को मिली जो जीत के अहम कारणों में एक रही. सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा और विराट कोहली की है. 26 वें ओवर की पहली गेंद रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को फेंकी जो उनके बल्ले को छूती हुई स्लीप में खड़े रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में चली गई.

रोहित ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. कप्तान के कैच लपकते ही विराट कोहली (Virat Kohli) एक युवा और जोशीले बच्चे की तरह उनकी गोद में जा बैठे. रोहित ने भी पूर्व कप्तान को गले लगा लिया. भारतीय क्रिकेट के इन दोनों बड़े बल्लेबाजों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

इस सवाल का जवाब है तस्वीर

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने और रोहित (Rohit Sharma) के कप्तान बनाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर ये चर्चा जमकर होती रही है कि इन दोनों के बीच आपसी संबंध अब पहले की भांति नहीं है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ आई इन दोनों की तस्वीर इस सवाल का जवाब है.

जवाब ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अहम नहीं बल्कि टीम को जिताने के लिए एक साथ लड़ने का जज्बा और हौसला है. वायरल हो रही वीडियो ने फैंस को भी भावुक कर दिया है. लंबे समय बाद दोनों का याराना देख पूरा फैंस खेमा खुश है और ये वीडियो सभी के दिल को छू रही है.

दोनों अक्सर एक-दूसरे की करते रहते हैं तारीफ
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के आपसी संबंधों की बात सोशल मीडिया पर जमकर होती है. लेकिन इन दोनों ने एक दूसरे के लिए जब भी कोई बात कही है तो वो प्रशंसा से ही जुड़ी रही है. जब विराट कोहली कप्तान थे और रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे थे.

उस दौर में भी विराट से सवाल किया गया था कि क्या रोहित को प्लेइंग XI से ड्रॉप करना चाहिए तो उन्होंने पत्रकार को डांट लगा दी थी. यही सवाल रोहित शर्मा से भी पूछा गया था जब विराट की फॉर्म खराब थी. तब कप्तान ने कहा था कि फॉर्म इज टेंपररी क्लास इज परमानेंट. अब जो हालिया तस्वीर आयी है उसने भी इन दोनों के अच्छे संबंधों पर मुहर लगा दी है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है.