वीडियो: रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पाण्ड्या को नहीं बल्कि ये 23 साल के खिलाड़ी को बनाया जा सकता हैं तीनों फॉर्मेट का कप्तान

मौजूदा समय में टीम इंडिया की रोहित शर्मा के हाथों में हैं, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिला जुला स्तर का रहा है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 विश्वकप में सेमीफाइनल तक का सफर किया है और उसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी टीम इंडिया ने हिस्सा लिया है।

इसके बाद अभी रोहित शर्मा की अगुआई में ही एशिया कप और वनडे विश्वकप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।

रोहित शर्मा की बढ़ती हुई उम्र के साथ मैनेजमेंट ने बैकअप कप्तान के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। टी 20 फॉर्मेट की कमान टी 20 विश्वकप के बाद से हार्दिक पाण्ड्या के पास है, हालांकि रोहित ने अभी हाल ही में अपने बयान में यह कहा था कि वो जल्द ही टी 20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं।

रोहित शर्मा की उम्र अभी 36 वर्ष है और उनकी फिटनेस को देखकर यह लग रहा है कि अब उनके अंदर महज एक से दो साल की ही क्रिकेट बाकी बची हुई है। ऐसे में मैनेजमेंट अब किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना सकती है जो लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सके।

हार्दिक पाण्ड्या की जगह शुभमन गिल होंगे टीम के अगले कप्तान

बहुत से लोग यह कयास लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या होंगे, लेकिन उनकी यह इच्छा कभी भी पूरी नहीं हो सकती है। मैनेजमेंट अब हार्दिक पाण्ड्या से ऊपर की सोच रहे हैं और वो एक ऐसे खिलाड़ी को एक कप्तान के तौर देख रहे हैं जो मौजूदा समय में बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और उसकी उम्र अभी महज 23 साल है।

हम जिस खिलाड़ी के बारे में आपको बता रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। शुभमन गिल अभी बहुत यंग हैं और प्रतिभावान हैं, उनके इसी गुण को देखते हुए मैनेजमेंट उनके ऊपर इन्वेस्ट करना चाह रही है।

शानदार रहा है अभी तक का क्रिकेट 2023

बात करें अगर शुभमन गिल के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो वो किसी से भी अछूता नहीं है। शुभमन गिल का अभी तक अंतर्राष्ट्रीय करियर बहुत ही शानदार रहा है और उनके इसी प्रदर्शन को देखते ही मैनेजमेंट उनको एक कप्तान के रूप देख रही है।

शुभमन गिल ने अभी तक के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.20 की औसत से 966 रन बनाए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने 27 मैचों में 62.47 की औसत से 1437 रन बनाए हैं, जबकि टी 20 क्रिकेट में उन्होंने 10 मैचों में 295 रन बनाए हैं।