वीडियो: अर्शदीप सिंह ने काउंटी में डाली ‘बॉल ऑफ़ द सेंचुरी’, थर-थर कांपे स्मिथ, 10 मीटर दूर जा गिरा स्टंप

भारतीय टीम के उभरते हुए खिलाड़ी अर्शदीप सिंह इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. दरअसल, हाल ही में अर्शदीप सिंह ने केंट की टीम के तरफ से इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी से कई खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया है.

अर्शदीप सिंह ने केंट और सरे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सरे के दूसरी इंनिंग में जेमी स्मिथ को अपने घातक गेंदबाजी का शिकार बना दिया. दरअसल, अर्शदीप सिंह ने जेमी स्मिथ जो कि टेस्ट टो टी-20 के तरह खेल रहे थे उनका स्टंप उखाड़ दिया. जिसका वीडियो देखकर अब हर कोई अर्शदीप सिंह के घातक गेंदबाजी का कायल हो गया है.

अर्शदीप सिंह ने उखाड़ा जेमी स्मिथ का स्टंप

अर्शदीप सिंह ने 11 जून को इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में केंट की टीम के तरफ से हिस्सा लिया था और अपने पहले मुकाबले के पहले इनिंग में सरे के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किया था. हालांकि, फैंस सरे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह के दूसरे इंनिंग के गेंदबाजी को लेकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे इनिंग के गेंदबाजी के दौरान जेमी स्मिथ जैसे खिलाड़ी का स्टंप उखाड़ दिया. बता दें कि केंट के खिलाफ जेमी स्मिथ काफी घातक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 77 गेंदों में 4 छक्के और 18 चौके की मदद से 114 रनों की शानदार पारी खेली थी हालांकि, जब अर्शदीप सिंह ने उनका सामना हुआ तो अर्शदीप सिंह ने उनका स्टंप उखाड़ दिया और अब उस दौरान का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

काउंटी में कैसा है अर्शदीप सिंह का अबतक का प्रदर्शन

इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में अबतक के अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो वो अभी अपना पहला काउंटी मुकाबला खेल रहे हैं और अपने पहले मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता भी दिखा चुके हैं. काउंटी क्रिकेट में अर्शदीप सिंह के घातक गेंदबाजी देखकर के उनके फैंस अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.