वीडियो: जयदेव उनादकट की घातक गेंदबाजी से दहली अंग्रेजी सरजमीं, थर-थर कांपे बल्लेबाज, 9 विकेट लेकर सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा

हाल ही में टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट की टीम इंडिया में वापसी हुई थी, उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था. हालांकि एशिया कप 2023 और बाद मे विश्व कप 2023 के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भी इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया. उन्होंने काउंटी क्रिकेट डिविज़न 2 में ससेक्स की ओर से खेलते हुए कमाल कर दिया. अब उनका शानदार प्रदर्शन चर्चाओं में आ गया है.

Jaydev Unadkat 9 विकेट लेकर मचाई तबाही

ससेक्स की ओर से खेलते हुए जयदेव उनादकट ने अपनी तीखी गेंदबाज़ी का मुज़ायारा पेश करते हुए विरोधी बल्लेबाज़ों के घुटने टेकवा दिए. उन्होंने लीसेस्टरशायर के खिलाफ कहर ढा दिया. पहली पारी में तो जयदेव खासा कमाल नहीं कर सके और उन्होंने अपने 12.4 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए लीसेस्टरशायर के 6 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. दूसरी पारी में 32.4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 94 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किया. दोनों पारी मिलाकर उन्होंने इस मैच में 9 विकेट चटकाए. उनके धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से ससेक्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ससेक्स ने जीता मुकाबला

इस मैच में चेतेश्वर पुजारा की अगुवाई वाली ससेक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 262 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लीसेस्टरशायर की टीम 108 रन पर ही सिमट गई. वहीं दूसरी पारी में सेसक्स ने 344 रनो का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सेसक्स की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन जेम्स कोल्स ने बनाए. उन्होंने 63 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए लीसेस्टरशायर ने 483 रन बनाए और अंत में ससेक्स ने मुकाबले को 15 रनों अपने नाम कर लिया.

अब तक ऐसा रहा है Jaydev Unadkat का करियर

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने टीम इंडिया के लिए खेलते 4 टेस्ट मैच में 3 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 8 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 9 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 10 टी-20 मैच में तेज़ गेंदबाज़ ने 14 विकेट झटके हैं. भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जुलाई 2023 में खेला था.