वीडियो: जल्द हार्दिक पांड्या से छीनी जाएगी कप्तानी, T20 WC 2024 में ये खिलाड़ी बन रहा भारत का कप्तान

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत ने पहली बार कोई सीरीज गंवाई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 3-2 से सीरीज गंवाई है और इसी के साथ हार्दिक की कप्तानी पर सवाल भी उठने लगे हैं। सवाल ये है कि इस प्रकार के प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया कैसे T20 WC 2024 का टूर्नामेंट अगले साल वेस्टइंडीज की धरती पर खेलेगी ?

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन उनकी कप्तानी में भारत का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब दिखा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी हर जगह टीम इंडिया फेल नजर आई। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि T20 WC 2024 में भारत का कप्तान बदल दिया जाएगा और एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा, जिसने कप्तानी का लोहा मनवाया है।

ये खिलाड़ी करेगा वर्ल्ड कप में कप्तानी

टीम इंडिया को अगले साल जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट वेस्टइंडीज की धरती पर ही खेलना है लेकिन भारत का प्रदर्शन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में इतना ख़राब दिखा कि अब चयनकर्ता ये सोचने पर मजबूर होंगे कि अब किसे कप्तान बनाया जाए।

हमारे विचार से एक खिलाड़ी है, जो टीम इंडिया की कप्तानी करने के काबिल है और इसने आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा भी मनवाया है। ये खिलाड़ी खिलाड़ी चोटिल है लेकिन जल्द ही एशिया कप या वर्ल्ड कप 2023 के जरिये टीम इंडिया में वापसी कर सकता है। इस खिलाड़ी का नाम श्रेयस अय्यर है, जो भारत के बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं।

कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं अय्यर

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में वो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बेस्ट विकल्प हो सकते हैं। आईपीएल में अय्यर अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को दो बार प्लेऑफ और एक बार फ़ाइनल में पहुंचा चुके हैं।

अय्यर 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे जहाँ 2019 में टीम प्लेऑफ में गई थी जबकि 2020 में ये टीम फ़ाइनल तक गई थी। वहीं, 2022 में अय्यर कोलकाता के कप्तान बने लेकिन चोटिल होने की वजह से वो इस सीजन में नहीं खेल पाए थे। चयनकर्ता अगर चाहें तो वो आगामी वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर को टी20 में भारत का कप्तान बना सकते हैं।