वीडियो: टीम इंडिया को मिला बेन स्टोक्स की तरह 182 रन की पारी खेलने वाला युवा ऑलराउंडर, गेंदबाजी से उड़ाता बल्लेबाजों के स्टंप

मौजूदा समय में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और उन्होंने लगातार कई सालों से अपनी टीम एक लिए अपनी उपयोगिता को साबित किया है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को इस दशक का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर बताते हैं, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में तूफ़ानी अंदाज से 182 रनों की पारी खेली थी और इस पारी के बाद चारों तरफ उनकी तारीफ होने लगी।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि, टीम इंडिया (Team India) के अंदर भी एक ऐसा ऑलराउंडर है जो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की तरह ही बल्लेबाजी करना पसंद करता है और अपनी गेंदबाजी से बड़े बड़े बल्लेबाजों के विकेट को उड़ा देता है। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, आज हम आपको इसी ऑलराउंडर के बारे मे बताने जा रहे हैं।

टीम इंडिया के लिए बेन स्टोक्स बन सकते हैं शिवम दुबे

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं और उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए अपनी उपयोगिता को साबित किया है। लेकिन मैनेजमेंट इस ऑलराउंडर की प्रतिभा को दबाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है।

शिवम दुबे (Shivam Dubey) को आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में मौका दिया गया था और इस सीरीज में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था। आयरलैंड के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने लंबे-लंबे छक्के लगाए थे।

टीम के एक्स फैक्टर बन सकते हैं शिवम दुबे
अगर बात करें शिवम दुबे (Shivam Dubey) की काबिलियत के बारे में वो एक ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं इसके साथ ही वो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं। शिवम दुबे (Shivam Dubey) को जब भी मौका मिला है उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही अपनी उपयोगिता को साबित किया है। अगर शिवम दुबे (Shivam Dubey) को टीम मैनेजमेंट के द्वारा लगातार मौके दिए जाएं तो ये जल्द ही टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

कुछ ऐसा है शिवम दुबे का क्रिकेट करियर
अगर बात करें शिवम दुबे (Shivam Dubey) के क्रिकेट करियर की तो उनका क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया है। शिवम दुबे को अभी टीम इंडिया की तरफ से एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला है और इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 15 टी 20 मैच भी खेले हैं। वनडे में शिवम दुबे ने 9 रन बनाए हैं तो वहीं टी 20 में उनके बल्ले से 127 रन निकले हैं, जबकि गेंदबाजी की बात करें तो शिवम दुबे के नाम 5 विकेट हैं।