वीडियो: डेब्यू मैच में ही कप्तान रोहित शर्मा के गुस्से का शिकार हुआ ये खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम में कर डाली ऐसी हरकत!

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन के बैटिंग अप्रोच को लेकर नाराजगी जाहिर की। डॉमिनिका में चल रहे भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे ईशान किशन ने पारी की शुरुआत में 19 गेंद खेलने के बावजूद एक रन भी नहीं बना सके, जिसके कारण ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा भड़के हुए दिखे।

ईशान किशन को संघर्ष करता हुए देख रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से ईशान किशन को एक रन बनाने के लिए इशारा करते हुए नजर आए। हालांकि ईशान किश 20वी गेंद पर अपना खाता खोलने में कामयाब हुए। उन्होंने अल्जारी जोसेफ के ओवर में एक रन लिया। यह सुनिश्चित करने के बाद कि किशन खेल के लंबे प्रारूप में अपने डेब्यू पारी में रन बनाने के बाद वापस आए, रोहित ने बिना समय बर्बाद किए पारी घोषित कर दी।

यशस्वी जायसवाल के 171 रन और विराट कोहली के 76 रन की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी पांच विकेट पर 421 रन पर घोषित की। भारत के पास 271 रन की बढ़त हो गई है। भारत के लिए जायसवाल ने 387 गेंद में 171 रन बनाये जबकि कोहली 182 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाये थे।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कमान

विराट तेज खेलने के प्रयास में 76 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा वैठे। उन्हे रहकीम कॉर्नवाल ने स्लिप पर खड़े एलिक अथानाजे के हाथों कैच आउट कराया। विराट के आउट होने के करीब आधा घंटे बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की समाप्ति की घोषणा कर दी। उस समय जडेजा के साथ नये बल्लेबाज इशान किशन एक रन बना कर क्रीज पर थे।