वीडियो: पाकिस्तान को रौंदकर असलंका ने विराट की तरह लगाई छलांग, तो बाबर ने अपने गेंदबाज को दी गाली, श्रीलंका की जीत का VIDEO वायरल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सफर एक दुखद मोड़ पर खत्म हुआ है। 14 सितंबर की रात श्रीलंका ने बाबर आजम की टीम को आखिरी गेंद पर मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला। जहां पाक टीम के द्वारा 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 2 विकेट शेष रहते आखिरी गेंद पर नाटकीय अंदाज में जीत हासिल की। इस विजय के बाद श्रीलंकाई खेमे के जश्न का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

श्रीलंका की जीत का वीडियो हुआ वायर

दरअसल, 253 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 210 रन के संयुक्त स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया। इस मौके पर उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार विकेट लेना शुरू कर दिया। आलम ये रहा कि आखिरी ओवर में 8 रन की दरकार रह गई जो आखिरी गेंद पर 2 रन तक आ पहुंची। ऐसे में चरित असलांका ने समझ बूझ का परिचय देते हुए आसानी से 2 रन बना डाले और पाकिस्तान के जबड़े से फाइनल का टिकट भी छीन लिया।

वहीं अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद चरित असलंका विराट कोहली के अंदाज में हवा में मुक्के मारते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथियों ने मैदान में आकर उन्हें गले से लगा लिया। दूसरी ओर कप्तान बाबर आजम अपने युवा गेंदबाज पर गुस्सा करते हुए नजर आए इसके अलावा बाकी पाक खिलाड़ी भी हताश नजर आए। इस घटना का पूरा वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंचा श्रीलंका

बात की जाए मैच की तो बारिश के चलते मुकाबले को पहले 42 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान(86*) और इफ्तिखार अहमद(47) की पारियों के बूते 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सिर्फ 87 गेंदों के भीतर ही 91 रनों की आतिशी पारी खेली और अंत में चरित असलंका ने भी 49 रन बनाए और 1 गेंद पर 2 रनों बनाकर श्रीलंका को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) फाइनल का टिकट हासिल करवाया।