वीडियो: रोहित शर्मा नहीं, विराट कोहली को लेना चाहिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, आंकड़े कर रहे रिटायरमेंट को मजबूर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया तीन ट्रॉफी गँवा चुकी है, जिसमे दो ICC और एक एशिया कप 2022 का टूर्नामेंट शामिल है। हाल ही में रोहित की कप्तानी में भारत ने टेस्ट चैम्पियनशिप का टूर्नामेंट गंवाया है। इस हार के बाद हर कोई टीम इंडिया और रोहित के कप्तानी की आलोचना कर रहा है।

फैंस का तो यहां तक मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अब कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए, बल्कि उन्हें अब टेस्ट से ही संन्यास ले लेना चाहिए। हालांकि, अगर हम आपको कहें कि संन्यास की जरूरत हिटमैन को नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) को है, तो आप यकीन नहीं करेंगे। आइये आपको यकीन दिलाते हैं।

विराट कोहली को लेना चाहिए संन्यास

वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) को संन्यास लेने की जरूरत है। सबको यही लग रहा है कि रोहित की फिटनेस ख़राब है और वो रन नहीं बना रहे हैं लेकिन पर्दे के पीछे का खेल तो कुछ और ही है। कोहली रन बनाकर भी रोहित से पीछे होते जा रहे हैं जबकि हिटमैन कुछ शॉट्स खेलकर ही विराट को संन्यास लेने पर मजबूर कर रहे हैं।

जी हाँ, ये बात बिल्कुल सच है। दरअसल, इन दोनों खिलाडियों के सीजन 2022/23 के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहाँ रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे हैं। कोहली ने सीजन 2022/23 में 6 मुकाबले खेले हैं और 10 पारियों में 31 चौके की मदद से 342 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत मात्र 38 का ही रहा है। वहीं, इसके ठीक उलट रोहित का रिकॉर्ड है। उन्होंने सीजन 2022/23 में 4 मुकाबले खेले और 6 पारियों में 26 चौके-5 छक्के की मदद से 242 रन बनाए लेकिन इस दौरान रोहित का औसत 40.33 का रहा।

हिटमैन, किंग कोहली को यही पर टक्कर दे रहे हैं। जहाँ कोहली सेट होने में समय लगा रहे हैं, वहीं, रोहित को सेट होने की जरूरत ही नहीं है। ऐसे में यहां पर संन्यास की गाज कोहली पर गिरती दिख रही है।

ऐसा है दोनों का टेस्ट में करियर

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर की अगर हम बात करें तो यहां पर कोहली आगे हैं क्योंकि उन्होंने रोहित से पहले टेस्ट खेलना चालू किया था। कोहली अब तक 109 मैचों की 185 पारियों में 28 शतक की मदद से 8479 रन बना चुके हैं। वहीं, रोहित की बात करें तो उन्होंने 50 मैच की 85 पारियों में 9 शतक की मदद से 3437 रन बनाए हैं।