वीडियो: वर्ल्ड कप 2023 के लिए पक्की हो गई इन 8 खिलाड़ियों की जगह, खुद BCCI अध्यक्ष ने बताए नाम

हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का टूर्नामेंट गंवाया है। फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनो से हराया। इस हाल के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन अब वनडे विश्व कप 2023 जीतना है। अगर यहाँ भी भारत हार जाता है, तो BCCI कुछ कड़े कदम उठाएगी। इसी बीच ये जानकारी सामने आई है कि इस विश्व कप के लिए 8 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लग चुकी है। पूर्व BCCI अध्यक्ष ने इसका खुलासा किया है।

इन 8 खिलाड़ियों का विश्व कप खेलना तय !

वनडे विश्व कप 2023 को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल है, कि भारत की प्लेइंग 11 क्या होगी ? स्क्वॉड कैसा होगा ? मैच कहाँ होंगे ? तो आपको बता दें कि BCCI की तरफ से इसकी अपडेट सामने आई है। पूर्व BCCI अध्यक्ष ने इसका खुलासा कर दिया है। दरअसल, सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो इस विश्व कप का हिस्सा बन सकते हैं।

एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘रोहित को बिना किसी डर के कप्तानी करनी चाहिए। 6 महीने में विश्व कप है। मैंने राहुल द्रविड़ के साथ खेला है और उनका बहुत आदर करता हूँ। वो टीम को आगे ले जा सकते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जिस टीम के पास रोहित शर्मा हैं, उन्हें डरने की क्या जरूरत ? ये टीम विश्व कप जीत सकती है। भारत के पास रोहित जैसा कप्तान है, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और भी कई खिलाड़ी हैं जो टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं।’

बता दें कि गांगुली BCCI अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके समय ही राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने थे। जिन खिलाड़ियों का नाम गांगुली ने लिया है, शायद इनका विश्व कप खेलना तय है।

इस वजह से रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के कप्तान

गौरतलब है कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ये भी बताया कि आखिर क्यों विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया ? गांगुली के मुताबिक रोहित उस समय बेहतरीन विकल्प थे और उन्होंने आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीतने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्तर पर भी अच्छा किया था। साथ ही हिटमैन भारत को एशिया कप भी जीता चुके हैं।