वीडियो: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर, 8 महीने के लिए बाहर टीम का स्टार ऑलराउंडर

भारत में इस साल वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का टूर्नामेंट खेला जाना है। ये मुकाबला अक्टूबर-नवम्बर के महीने में खेला जाना है। फिलहाल आईसीसी ने इसके लिए शेड्यूल की घोषणा नहीं की है लेकिन इस सफ्ताह के अंत तक इसका कार्यक्रम आ सकता है। इसी बीच एक खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आई है। ये खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी ?

वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

दरअसल, जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल है। ब्रेसवेल ब्रिटेन के घरेलू टी-20 मुकाबले में चोटिल हो गए। उनकी दाहिने अकिलिस में जोरदार चोट लगी है, जिस वजह से वो वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो चुके हैं। मतलब अब वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।

बताया जा रहा है कि ये न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ब्रिटेन में सर्जरी कराएंगे, जिसके बाद वो 6 से 8 महीने के लिए रिहैब के दौर से गुजरेंगे। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ब्रेसवेल की जगह भरने के लिए किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा ?

कीवी टीम को लगा है दूसरा झटका

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के चोटिल होने से कीवी टीम को दूसरा झटका लगा है। इससे पहले केन विलियमसन चोटिल हो चुके हैं। वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में विलियमसन की वापसी नामुमकिन नजर आती है। ये दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में चोटिल हो गया था, जिसके बाद विलियमसन वापस स्वदेश लौट गए।

माइकल ब्रेसवेल के करियर की अगर हम बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 16 टी-20 मैच में 113 रन और 21 विकेट, 8 टेस्ट मैच में 259 रन और 24 विकेट जबकि 19 वनडे में 510 रन और 15 विकेट हासिल किये हैं।