वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल होगा धोनी जैसा फिनिशर, गगनचुंबी छक्के लगा 1 गेंद पर पलट देता हैं मैच का पासा

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस साल जुलाई और अगस्त में होने वाली वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए मैच कार्यक्रम और वेन्यू की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से करेगी, जो 1 अगस्त तक चलने वाली है। मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। वहीं, टी20 की शुरुआत 3 अगस्त से हो रही है, जो 13 अगस्त तक चलेगी। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि समिति ओवर के प्रारूप में एक ऐसे बल्लेबाज को जगह दी जा सकती है, जो एमएस धोनी जैसा फिनिशर है और गगनचुंबी छक्के लगाता है। आइये जानते हैं, उस खिलाड़ी के बारे में।

इस खिलाड़ी को BCCI देगी मौका

जुलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर रहने वाली है। करीब 30 दिन के इस दौरे में BCCI काफी एक्सपेरिमेंट कर सकती है और इसके लिए टीम मैनेजमेंट एक युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है। ये युवा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं, जो एमएस धोनी जैसे फिनिशर हैं और गगनचुंबी छक्के लगाते हैं।

रिंकू तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2023 में उनकी बल्लेबाजी का नमूना हम देख ही चुके हैं। हर मैच में उन्होंने मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। KKR की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सबको अपना दीवाना बना लिया। कई क्रिकेट पंडित तो अब उन्हें दूसरा एमएस धोनी भी बता रहे हैं। रिंकू की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर सब में फिट हैं। ऐसे में टीम इंडिया को ऐसे ही एक खिलाड़ी की जरूरत है जो मैच को संभाल सके। ऐसे में रिंकू को मौका मिलना तय लग रहा है।

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन

गौरतलब है कि रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में एक मैच विनर खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। उन्होंने इस सीजन में कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके आलावा इस टीम की तरफ से कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। उन्होंने 14 मैचों में 474 रन बनाए। वहीं, ओवरऑल उन्होंने 31 मैचों की 29 पारियों में 725 रन बना चुके हैं।