वीडियो: वेस्टइंडीज दौरे पर ये महान खिलाड़ी होगा भारत का नया कोच, राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी

11 जून को टीम इंडिया के लिए सबसे बुरा दिन था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता। भारत की हार के बाद से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग की आलोचना हो रही है। कई क्रिकेट फैंस का कहना है कि उन्हें कोचिंग के पद से हटा देना चाहिए। हालांकि, ऐसा होता नजर भी आ रहा है। जुलाई में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है जहाँ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरे के लिए BCCI नए कोच का चयन कर सकती है।

राहुल द्रविड़ की जाएगी कुर्सी !

दरअसल, टीम इंडिया को विंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी आराम दिया जा सकता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है, आगामी शेड्यूल। द्रविड़ में टीम इंडिया के साथ रह सकते हैं लेकिन वनडे और टी20 से उन्हें आराम मिल सकता है।

इसके पीछे की बड़ी वजह है आगामी शेड्यूल। क्योंकि, इस दौरे के बाद टीम को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और सितंबर में एशिया कप 2023 खेला जाना है। जबकि अक्टूबर और नवंबर के महीने में वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है जिसके चलते हेड कोच राहुल द्रविड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आराम मिल सकता है।

वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं कोच

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए BCCI वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच नियुक्त कर सकती है। बतौर कोच लक्ष्मण का कार्यकाल अब तक अच्छा रहा है। जब-जब वो टीम के साथ जुड़े हैं। भारत को जीत हासिल हुई है। लक्ष्मण पिछले साल पहली बार आयरलैंड दौरे पर टीम से जुड़े थे जहाँ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत को जीत मिली थी। उसके बाद भी लक्ष्मण टीम से जुड़ चुके हैं।

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का कार्यक्रम

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 12-16 जुलाई – विंडसर पार्क, डोमिनिका (शाम साढ़े सात बजे IST)
दूसरा टेस्ट: 20-24 जुलाई – क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद (शाम साढ़े सात बजे IST)
वनडे सीरीज

पहला वनडे: 27 जुलाई – केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस (शाम 7:00 बजे IST)
दूसरा वनडे: 29 जुलाई – केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस (शाम 7:00 बजे IST)
तीसरा वनडे: 1 अगस्त – ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद (शाम 7:00 बजे IST)
टी20 सीरीज

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय: 3 अगस्त – ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद (रात 8:00 बजे IST)
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय: 6 अगस्त – नेशनल स्टेडियम, गुयाना (रात 8:00 बजे IST)
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय: 8 अगस्त – नेशनल स्टेडियम, गुयाना (रात 8:00 बजे IST)
चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय: 12 अगस्त – ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा (रात 8:00 बजे IST)
पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय: 13 अगस्त – ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा (रात 8:00 बजे IST)