वीडियो: वेस्टइंडीज से पहला टेस्ट जीतने के बाद अचानक बदला टीम इंडिया का कोच, इस दिग्गज को नियुक्त किया गया नया कोच

वर्ल्ड कप 2023 बेहद नजदीक आता रहा है। इससे पहली ही एक बड़ी घोषणा होने वाली है। भारतीय टीम को उसका नया कोच ममिल्ने वाला है। किसी भी टीम क एकजुट करके मैदान पर लड़ाने में कोच की अहम भूमिका होती है। टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच का ये पद काफी समय से खाली चल रहा है। अब बस कुछ ही दिनों में इस पर एक नई नियुक्ति होने जा रही है। वो भी दुनिया के दिग्गज कोचों में से एक की। आइए जानते हैं पूरी खबर।

महिला फुटबाल टीम को मिलने जा रहा है नया कोच

भारतीय महिला टीम के नए कोच के पद के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की तकनीकी सलाहकार समिति ने एंथनी एंड्रयूज़ (Anthony Andrews) को भारतीय महिला टीम का नया कोच बनाने की सिफ़ारिश की है।

एंथनी एंड्रयूज़ (Anthony Andrews) इंडियन विमेंस लीग में गोकुलम केरला एफ़सी को पिछले 2 सीजन जिताए हैं। एंथनी एंड्रयूज़ भारत में चंद उन कोचों में शामिल हैं जिन्होंने एएफसी का ‘ए’ लाइसेंस हासिल किया है। एंथनी एंड्रयूज़ के आने से यक़ीनन भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मज़बूती मिलेगी।

काफी समय से खाली था कोच का पद

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरैशन की तकनीकी समिति के अध्यक्ष पूर्व दिग्गज फुटबॉलर आईएम विजयन और बाकी समिति ने एंथनी एंड्रयूज को भारतीय महिला फुटबॉल टीम का कोच बनाने की सिफारिश की है। 63 साल के थॉमस डेनर्बी (Thomas Dennerby) मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच का पद खाली चल रहा था।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरैशन (AIFF) की ओर से जारी आधिकारिक बयान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि एंथनी एंड्रयूज ही नए कोच बनेंगे। समिति के बयान में कहा गया है,’समिति ने सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के कोच की नियुक्ति को लेकर लंबी चर्चा की और इस अहम पद के लिए एंथनी एंड्रयूज के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया।’