वीडियो: 140 किलो के खिलाड़ी ने किया कोहली का काम तमाम, उसके खौफ के चलते आसान सा कैच दे बैठे रन मशीन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में नित-नए आयाम छू रहे हैं. किंग कोहली का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर बोल रहा है. 12 जुलाई से वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की मेजबानी कर रही है. सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम का पलड़ा विंडीज के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है. वहीं, मैच के तीसरे दिन विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी ने टीम इंडिया को जीत के करीब ला खड़ा कर दिया है.

टेस्ट शतक से चूक गए विराट कोहली

दरअसल, विराट कोहली मैच के तीसरे दिन अपना अर्धशतक जड़ने के बाद धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन विंडीज टीम के स्पिन गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल ने विकेट के पीछे लेग स्टम्प पर आसान-सा कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. आउट होने के बाद किंग कोहली काफी नाराज दिखे. कोहली अपने टेस्ट शतक से मात्र 24 रनों से चूक गए. उन्होंने 182 गेंदों में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं, कोहली के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विंडीज के खिलाफ विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

बताते चलें कि विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक कुल 111 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन नाबाद रहा है. अगर इस मैच को छोड़कर बात करें तो विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 15 मुकाबले में 894 रन बनाये हैं. विंडीज के खिलाफ कोहली का सर्वोच्च स्कोर 200 रन रहा है. इतना ही नहीं कैरिबियाई टीम के खिलाफ विराट के नाम दो शतक और छह अर्धशतक भी दर्ज है.