वीडियो: ‘5 पारी और मात्र 92 रन’, आखिरी बार नीली जर्सी में नजर आया ये खिलाड़ी, 28 साल की उम्र में संन्यास लेने की आई नौबत

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में एक ऐसा भी खिलाड़ी रहा, जिससे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन इसने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

अब कहा ये जा रहा है कि ये आखिरी बार नीली जर्सी में नजर आया है। एक समय पर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के दावेदार के रूप में देखा जा रहा था लेकिन इसने निराश ही किया। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी ?

आखिरी बार नीली जर्सी में नजर आया ये खिलाड़ी !

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज क्या गंवाई, सब एक खिलाड़ी के पीछे हाथ धोकर पड़ गए। कई दिग्गजों का मानना है कि इस खिलाड़ी का नाम बड़े और दर्शन छोटे वाला हाल है। कई तो इस खिलाड़ी के ऊपर हार का ठीकरा भी फोड़ रहे हैं। अब फैंस को लगता है कि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी मैच खेल लिया है। ये खिलाड़ी आखिरी बार नीली जर्सी में नजर आया है।

इसका नाम कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन है, जो वेस्टइंडीज दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे। संजू का बल्ला ना तो वनडे में चला और ना ही टी20 में। उन्हें जगह देने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी जगह तक कुर्बान की थी लेकिन संजू ने निराश किया।

5 पारियों में रहे फ्लॉप

गौरतलब है कि संजू सैमसन विडीज दौरे पर भारत के लिए फ्लॉप रहे। उन्होंने विंडीज दौरे पर 2 पारियां वनडे में खेली और तीन पारियां टी20 में खेली और इस दौरान वो फ्लॉप ही रहे। पिछली 5 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 92 रन ही निकल पाए।

उनका ये फ्लॉप शो देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो आखिरी बार नीली जर्सी में भारत के लिए खेल चुके हैं और उन्हें अब शायद ही आगे मौका मिले। ऐसे में 28 साल की उम्र में उनके पास संन्यास लेने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। बता दें कि संजू को विंडीज दौरे पर बड़ी मुश्किल से मौका मिला था जहाँ उन्होंने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी है।