वीडियो: 5 बल्ले से खेला ये भारतीय क्रिकेटर, सचिन-द्रविड़ के युग में ठोक डाले 2 तिहरे और 2 दोहरे शतक

क्रिकेट की शुरुआत आज से लगभग 2 शताब्दी पहले हुई थी और शुरुआती दिनों से ही इसके अंदर खिलाड़ियों के द्वारा रिकॉर्ड बनाए जाने लगे थे। धीरे धीरे क्रिकेट के अंदर बदलाव होते गए और रिकॉर्ड तेजी के साथ बनते गए। क्रिकेट को पहले टेस्ट प्रारूप में खेला जाता था, टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट का उदय हुआ और अब टी 20 क्रिकेट पूरी दुनिया के अंदर प्रसिद्ध हो गया।

इन प्रारूपों को खेलने के तरीके भी अलग अलग हैं और सभी गेंदबाज और बल्लेबाज इन्हीं प्रारूपों के आधार पर ही बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा भी भारतीय बल्लेबाज था जो चाहे कोई भी प्रारूप वो हमेशा ही चौथे गियर में बल्लेबाजी करना पसंद करता था।

वीरेंद्र सहवाग करते थे लीक से हटकर बल्लेबाजी

इस बल्लेबाज का खौफ इतना था कि इसके आगे कोई भी स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी करना पसंद नहीं करता था। इस बल्लेबाज ने अपने क्रिकेटिंग करियर मे ऐसे कारनामे अपने नाम किए हैं जिसके बारे अन्य बल्लेबाजों के लिए सोच पाना भी मुश्किल है। हम जिस बल्लेबाज के बारे में बात करे रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग हैं। जी हाँ वही वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने 2 तिहरे ,शतक लगाए हैं।

उन्होंने अपने करियर का पहला तिहरा शतक मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था तभी से उन्हे सब ‘मुल्तान के सुल्तान’ के नाम से बुलाने लगे थे। वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बल्लों की तस्वीर साझा की है, इन तस्वीरों को देखने के बाद सभी प्रशंकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस फ़ोटो के नीचे उन्होंने अपने बैट्स के लिए बहुत ही प्यारा कैप्शन लिखा है।

शानदार रहा है क्रिकेट करियर

बात करें अगर वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए कुल 104 टेस्ट मैचों में 49.3 की औसत से 8586 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 23 शतकीय और 32 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में सहवाग ने खेले गए 251 मैचों की 139 पारियों में 35 की औसत से 82.73 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 15 शतकीय और 38 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं। जबकि टी 20 क्रिकेट में इन्होंने खले गए कुल 19 मैचों की 18 पारियों में 21.9 की औसत से 394 रन बनाए हैं।