वीडियो: अकेले-अकेले बीच मैदान पर अजीबोगरीब ठुमके लगाते नजर आए विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा।

वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की और 76 रन बनाए। जबकि विराट कोहली जब भी मैदान पर रहते हैं तो कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली ने किया जमकर डांस

वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 141 रनों से जीत हासिल की। वहीं, पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 182 गेंद में 76 रन बनाए। जबकि वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में विराट कोहली काफी खुश दिख रहे थे और उन्होंने दूसरी पारी शुरू होने से पहले जमकर डांस किया। आपको बता दें कि, विराट कोहली को मैदान पर अकसर डांस करते हुए देखा जाता है और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी डांस किया। विराट कोहली के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

टीम इंडिया ने जीता पहला मैच

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले पारी में मेजबान टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है और पूरी टीम मात्र 150 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके। जबकि टीम इंडिया ने पहली पारी में 421/5 रन बनाए।

टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शतक जड़ा। वहीं, वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 130 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 7 विकेट झटके। जबकि शानदार 171 रन बनाने वाले युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।