वीडियो: अजीत अगरकर के दम पर मिल गई इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह, नहीं तो रणजी खेलने के भी लायक नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए 14 जुलाई को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को सौंपा गया है। जबकि एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है और 5 खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में रखा गया है।

जबकि टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है जिसकी टीम में जगह नहीं बन रही थी। लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस खिलाड़ी को अपने दम पर टीम में जगह दिलाई है और एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया है।

खराब प्रदर्शन के बाद भी मिली टीम में जगह

हम बात कर रहें हैं युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद की जिन्हें बिना प्रदर्शन के ही टीम में शामिल कर लिया गया है। शाहबाज अहमद पहले भी टीम इंडिया में चुने जा चुके हैं और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जबकि शाहबाज अहमद इस सीजन आईपीएल में भी अपनी टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे जिसके चलते आरसीबी टीम ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था।

आपको बता दें कि, आईपीएल 2023 में शाहबाज अहमद ने कुल 10 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 107 की स्ट्राइक रेट से मात्र 42 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में भी उनका पर्दशन कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें इस सीजन मात्र 1 विकेट मिला। जबकि रणजी ट्रॉफी में भी शाहबाज अहमद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

शाहबाज अहमद का क्रिकेट करियर

बात करें अगर शाहबाज अहमद के क्रिकेट करियर की तो शाहबाज अहमद फर्स्ट क्लास में बंगाल टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। जबकि शाहबाज अहमद ने भारतीय टीम के लिए साल 2022 में डेब्यू किया था और उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने कुल 3 विकेट झटके हैं। जबकि आईपीएल में शाहबाज अहमद ने अबतक 39 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 16.89 की औसत से 321 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैच में 14 विकेट झटके हैं।