वीडियो: एशियन गेम्स पर जगह ना मिलने से भड़के शिखर धवन, गुस्से में इस दिन कर रहे संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड जाना है फिर उसके बाद एशिया कप 2023 खेलने श्रीलंका। उसके बाद टीम वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुट जाएगी। लेकिन इसी बीच एशियन गेम्स का भी आयोजन होना है। जिसके लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया गया है। जिसमें बड़े ही हैरान करने वाले फैसले लिए गए हैं।

टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। टीम में जो सबसे हैरान करने वाला फैसला है वो है शिखर धवन को बाहर करने का। कयास लगाए जा रहे थे कि शिखर धवन को एशियन गेम्स के लिए बतौर कप्तान टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ उसमें शिखर धवन का नाम ही नहीं था। अब इसी से आहत होकर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन जल्द ही इस तारीख को संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

शिखर धवन को नहीं दी गई एशियन गेम्स की टीम में जगह

वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस साल एशियन गेम्स का आयोजन होना है। इस बार के ये गेम्स चीन में खेले जाएंगे। क्रिकेट को भी 2023 के खेलों में बतौर आधिकारिक खेल के तौर शामिल किया है। इससे पहले जब क्रिकेट एशियन गेम्स में शामिल थी तब BCCI ने अपनी कोई टीम नहीं भेजी थी। लेकिन चीन में होने वाले 2023 के एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने टीम भेजने का फैसला किया है।

इसी के लिए कल यानी 14 जुलाई को BCCI ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की है। टीम इंडिया में दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है। जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि उनको कप्तान बनाकर भेजा जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। BCCI के इस रवैये को देखते हुए शिखर धवन जल्द ही कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

29 अगस्त को कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!

टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को एशियन गेम्स के लिए कप्तान बनाकर चीन भेजा जाएगा। लेकिन कल जब टीम का ऐलान हुआ तो बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम उसमें नहीं था।

शिखर धवन का वनडे में रिकॉर्ड देखें तो जबरदस्त हैं।उन्होंने भारत के लिए कुल 167 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 44.11 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6793 रन बनाए हैं। जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।वर्ल्ड कप 2023 की टीम चुने जाने के लिए आईसीसी ने सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड को 29 अगस्त की डेडलाइन दी है।

29 अगस्त तक सभी देशों को वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान करना है। टीम इंडिया भी लगभग तबटक अपनी स्क्वाड का ऐलान कर ही देगी। अगर शिखर धवन को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह नहीं दी गई तो फिर वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।