वीडियो: एशिया कप की 15 सदस्यीय टीम में रिंकू-रहाणे और यशस्वी को बड़ा मौका, केएल राहुल कप्तान, रोहित-कोहली और हार्दिक बाहर

एशिया कप 2023 को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था हालांकि, आखिरकार एशिया कप का आयोजन सुनिश्चित कर लिया गया है. दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन BCCI भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर उन्हें पाकिस्तान नहीं भेजना चा रहा था वहीं BCCI के अलावा अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड भी यही चा रहे थे और दूसरी तरफ पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी किसी और देश को देने के लिए तैयार नहीं था.

हालांकि, अब एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर के करने वाले हैं. पाकिस्तान अपने मुकाबले अपने घर में खेलेगा तो वही बाकि के मुकाबले में श्रीलंका में खेले जाएंगे. ऐसे में एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय संभावित टीम के बारे में बताने वाले हैं.

केएल राहुल को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वो WTC फाइनल की टीम से बाहर हो गए थे. हालांकि, सुत्रों की माने तो एशिया कप 2023 से पहले वो फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं और BCCI उन्हें कप्तान भी बना सकता है.

वहीं दूसरी तरफ अक्टूबर में ICC वर्ल्ड कप होने वाला है और भारतीय टीम ने पीछले 10 सालों से कोई भी ICC खिताब नहीं जीता है और अब फैंस BCCI से इसको लेकर सवाल पुछ रहे हैं. ऐसे में अब उम्मीद ये जताई जा रही है कि BCCI एशिया कप में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को आराम देकर उन्हें ICC वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी करने का मौका देने वाली है ताकि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए खुद को 100 प्रतिशत फिट कर सके हैं और अच्छे प्रैक्टिस के साथ वर्ल्ड कप खेलने के लिए उतरें. ऐसे में एशिया कप के लिए भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. हालांकि, इस विषय पर BCCI ने अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (कप्तान), रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक