वीडियो: टीम इंडिया को मिल गया नया बुमराह, गेंद से मचाई तबाही, थर-थर काँपे बल्लेबाज

एक ओर जहां सीनियर टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है। वहीं भारत की ए टीम श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप खेलने गई हुई है। इमर्जिंग एशिया कप का ये पहला एडिशन है। जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इमर्जिंग एशिया कप में भारत की कमान यश धुल संभाल रहे हैं। कल यानी 14 जुलाई को भारत ने इमर्जिंग एशिया कप का पहला मुकाबला खेला था।

UAE के खिलाफ हुए उस मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़े ही शानदार तरीके से जीत दर्ज की। टीम इंडिया की ओर से जहां बल्लेबाजी में कप्तान यश धुल ने शानदार शतक जमाया तो वहीं गेंदबाजी में KKR के तेज गेंदबाज ने कहर ढहाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इस गेंदबाज को टीम इंडिया का नया बुमराह भी कहा जा रहा है। आइए जानते हैं।

हर्षित राणा ने चटकाए 4 विकेट

21 साल के हर्षित राणा ने इस साल आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के इनाम के तौर पर उन्हें इमर्जिंग एशिया कप की टीम में जगह मिली। यहाँ भी हर्षितराणा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित करते हुए पहले ही मैच में 4 विकेट चटका दिए। टीम इंडिया के कप्तान यश धुल ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जो कि भारतीय गेंदबाजों ने और खास तौर पर हर्षित राणा ने एक दम सही साबित करवाया।

भारतीय गेंदबाजों ने धार-धार गेंदबाजी करते हुए UAE की टीम को मात्र 175 रनों पर रोक दिया। हर्षित राणा टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 8 ओवरों में 4.60 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। हर्षित राणा के अलावा मानव सुथार और नीतीश रेड्डी के खाते में 2-2 विकेट गए। आकाश सिंह ने 1 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।

यश धुल ने शानदार शतक जड़ के दिलाई जीत

176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही 23 के स्कोर पर साई सुदर्शन और 42 पर अभिषेक शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान यश धुल ने निकिन जोस के साथ मिलकर मैच जिताऊ साझेदारी की।

कप्तान यश धुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 84 गेंदों पर 20 शानदार चौके और 1 गगनचुंबी छक्के की बदौलत 108 रन बनाए। निकिन जोस 53 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने 23.3 ओवर रहते ही 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।