वीडियो: टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो देश को धोखा देकर अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खेल रहा ये भारतीय खिलाड़ी

भारत के हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले लेकिन आज के समय में जितना मुश्किल टीम इंडिया में जगह बनाना है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल टीम में अपनी जगह पक्की करना है। वजह है, नए-नए खिलाड़ियों का उभरकर सामने आना। वहीं, जब कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता है तो वो दूसरे देश का रुख करते हैं। ऐसा हुआ भी है।

उन्मुक्त चंद ऐसे ही उदहारण हैं। इसी बीच एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी समाने आया है, जिसे टीम इंडिया में मौका नहीं मिला तो उसने अमेरिका का रुख कर लिया और आज वो वहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है। आइये जानते हैं, उसके बारे में।

पाक खिलाड़ियों के साथ खेल रहा ये भारतीय खिलाड़ी

दरअसल, अमेरिका में इस समय मेजर लीग क्रिकेट 2023 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहाँ टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच खेला गया, जिसे यूनिकॉर्न की टीम ने 22 रन से अपने नाम किया। इस टीम की तरफ से एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है, जो भारत में पैदा हुआ लेकिन जब उसे टीम इंडिया में मौका नहीं मिला, तब उसने अमेरिका का रुख किया।

इस खिलाड़ी का नाम है, चैतन्य बिश्नोई, जो भारत के दिल्ली में जन्मे हैं। 28 वर्षीय ये खिलाड़ी आईपीएल में भी खेल चुका है। 2018 से 2019 तक वो चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे थे लेकिन 2020 की नीलामी से पहले चेन्नई ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया। मेजर लीग क्रिकेट 2023 के टूर्नामेंट में ये खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है। आइये अब उनके बारे में जानते हैं।

इन पाक खिलाड़ियों के साथ खेल रहे चैतन्य बिश्नोई

चैतन्य बिश्नोई 28 वर्षीय युवा क्रिकेटर हैं और जब उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला तो उन्होंने अमेरिका का रुख कर लिया। बिश्नोई ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 में हिस्सा भी लिया जहाँ वो सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम के लिए खेल रहे हैं। इस टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हैं, जिनके साथ ये क्रिकेटर ड्रेसिंग रूम भी शेयर कर रहा है।

यूनिकॉर्न टीम का हिस्सा पाक क्रिकेटर शादाब खान के साथ हरिस रउफ भी हैं। शादाब ने इस मुकाबले में 30 गेंदों में 4 चौके-5 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली जबकि हरिस रउफ ने 4 ओवर गेंदबाजी की और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। वहीं, बिश्नोई को भी इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला।