वीडियो: बल्लेबाज ने शॉट खेला और खुद ही पकड़ लिया अपना कैच, फिर अंपायर ने दिखाया पवेलियन का रास्ता, वीडियो वायरल

काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में ग्लोस्टशायर और लीसेस्टरशायर के बीच खेले गए मैच में बाद ही अजीब वाकया देखने को मिला। काउंटी में खेले गए इस मैच की चर्चा चारों तरफ हो रही है। इस मैच में लीसेस्टरशायर की ओर से खेलने वाले लुई किम्बर (Louis Kimber) नमक बल्लेबाज को Obstructing The Field नियम के तहत आउट दिया गया। ये घटना पहली पारी के दौरान घटी।

बता दें कि इस मुकाबले में ग्लोस्टशायर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। ग्लोस्टशायर ने पहली पारी में 368 रन बनाए। इसके जवाब में लीसेस्टरशायर दूसरी पारी में 350 रन ही बना पाई। फिर दूसरी पारी में ग्लोस्टशायर ने 202 रन बनाए तो इसके जवाब में लीसेस्टरशायर दूसरी पारी में 221 रन बनाए। इसी के साथ लीसेस्टरशायर को 5 विकेट से जीत मिली।

अजीब तरीके से आउट हुए लुई किम्बर

काउंटी 2023 में ग्लॉस्टरशायर और लीसेस्टरशायर के बीच मैच में एक अजीब आउट होने की तकनीक देखी गई जिसने सभी को हैरान और भ्रमित कर दिया। यह घटना खेल के दिन 3 पर हुई जब लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज लुई किम्बर (Louis Kimber) बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान वो बड़े ही विचित्र तरीके से आउट हुए।

78वें ओवर की दूसरी गेंद पर, ग्लॉस्टरशायर के स्पिनर ओलिवर प्राइस ने किम्बर को एक सीधी डिलीवरी फेंकी, जिसको बल्लेबाज ने अच्छा डिफेंड किया, लेकिन उन्होंने हवा में रहते हुए गेंद को अपने हाथ से पकड़कर अपनी ही पारी को समाप्त कर लिया। उन्हें Obstructing The Field नियम के तहत आउट दिया गया। बता दें कि ये अंपायर का ये फैसला नियम के तहत सही है। उन्हें एमसीसी के नियमों के तहत ही आउट दिया गया है। किम्बर मैच की पहली पारी में आउट हुए। उन्होंने 66 गेंदों में 5 चौके की मदद से 34 रन बनाए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

क्या है Obstructing The Field नियम ?

Obstructing The Field नियम की बात करें तो इस तरह से किसी भी बल्लेबाज को आउट तब दिया जाता है जब कोई बल्लेबाज क्रीज के भीतर हो और जानबूझकर फील्डिंग कर रही टीम को परेशान करता है और गेंद पकड़ने की कोशिश करता है या फील्डर का ध्यान भटकाता तो उसे आउट दिया जा सकता है। साथ ही अगर उसने अपने द्वारा खेले गए शॉट के गेंद को भी पकड़ा तो वो आउट माना जाएगा। ये नियम MCC के रुल 37 में लिखा हुआ है।