वीडियो: विराट कोहली की वजह से ओलंपिक में शामिल किया गया क्रिकेट, खुद लॉस एंजलिस के डायरेक्टर ने किया खुलासा, वजह जान चकरा जाएगा सिर

हाल ही में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन में किया गया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने भी हिस्सा लिया था, बीसीसीआई ने अपने जूनियर खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के लिए रवाना किया था, हालांकि कुछ दिन पहले क्रिकेट को ओलंपिक खेलो में भी शामिल कर लिया गया है. साल 2028 लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलिंपक प्रतियोगिता में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. क्रिकेट को शामिल करने में विराट कोहली (Virat Kohli) का हाथ बताया जा रहा है, क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

मुंबई में हुई थी आईओसी की बैठक

बीते दिन इंटरनेशनल ओलपिंक कमेटी ने मुंबई में एक बैठक थी, जिसमें क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की बात की गई थी, इस बैठक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए वोटिंग कराई गई थी, सिर्फ दो लोगों ने क्रिकेट के खिलाफ वोट डाला. अच्छी बात यह रही कि आईओसी ने अब क्रिकेट को मंजूरी दे दी है. हालांकि इसकी पीछे विराट कोहली का हाथ बताया जा रहा है.

आयोजकों ने माना Virat Kohli का लोहा

लॉस एंजिल्स के आयोजकों ने विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता का लोहा माना है. क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा विराट कोहली के सोशल मीडिया पर 340 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथिलिट की सूची में तीसरे स्थान पर है. वह फैन फॉलोइंग के मामले में अमेरिका के तीन बड़े सुपरस्टार लेबरॉन जेम्स, टॉम ब्रैडी, और टाइगर वुड्स को भी पीछे छोड़ते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि विराट की लोकप्रियता देखकर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कर गया है.

क्या भारत जीत पाएगा गोल्ड?

दरअसल ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने के बाद चर्चाएं तेज़ हो गए की अब भारत ओलंपिक में क्रिकेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने का पहला दावेदार हो गया है. फैंस का मानना है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया जैसी बैक स्ट्रेंथ किसी भी टीम के पास नहीं है. ऐसे में भारत ही गेल्ड का सबसे बड़ा दावेदार है. हालांकि ओलंपिक 2028 में भी पांच साल का समय है. ऐसे में क्या विराट कोहली (Virat Kohli) 5 साल और क्रिकेट खेल पाएंगे, यह एक बड़ा सवाल है.