वीडियो: विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में पंत-बुमराह की वापसी, ये खिलाड़ी होगा कप्तान, रिंकू-यशस्वी को बड़ा मौका

वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत के कंधों पर है जो कि आगामी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 19 नवंबर तक चलने वाला है. भारत ने आखिरी बार साल 2013 में ICC विश्व कप 2013 का खिताब श्रीलंका को फाइनल में हराकर जीता था और उसके बाद से अब तक भारतीय टीम ने एक भी ICC का खिताब नहीं जीता है.

हालांकि, भारत के पास इस बार मौका है वनडे विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम करने का क्योंकि आखिरी बार भारत ने जब वनडे विश्व कप 2023 का मेजबानी किया था तो विश्व कप का खिताब जीता था और इस बार फिर से भारत विश्व कप की मेजबानी करने वाला है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको भारतीय टीम के वनडे विश्व कप 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में बताने वाले हैं.

पंत और बुमराह की होगी वापसी

भारतीय टीम के सबसे घातक गेंदबाज कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से चोटिल होने के वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन सुत्रों की माने तो वनडे विश्व कप तक जसप्रीत बुमराह फिट होकर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी एक कार एक्सीडेंट के दौरान चोटिल हो गए थे और ऐसे में वो भी काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

WTC फाइनल में ऋषभ पंत को भारतीय फैंस ने काफी ज्यादा मिस किया था लेकिन सुत्रों के अनुसार ऋषभ पंत बहुत जल्दी फिट होकर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं बात करें वनडे विश्व कप 2023 के कप्तानी के बारे में तो फिलहाल BCCI के पास टीम इंडिया के कप्तानी के लिए रोहित शर्मा से अच्छा विकल्प नहीं हैं. रोहित शर्मा एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ कप्तानी के मामले में भी काफी ज्यादा अनुभव रखते हैं और इसी वजह से वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे.

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह