वीडियो: वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 और टेस्ट के लिए जाएगी 2 अलग-अलग टीम इंडिया, देखें दोनों के खिलाड़ियों की लिस्ट

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस साल जुलाई और अगस्त में होने वाली वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए मैच कार्यक्रम और वेन्यू की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से करने वाली है और इसका समापन 13 अगस्त को टी20 सीरीज के साथ होगा।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। वनडे की शुरुआत 27 से जबकि टी20 3 अगस्त से शुरू होने वाली है। खास बात ये है कि इस दौरे पर BCCI कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती है और टेस्ट और टी20 के लिए बिल्कुल ही अलग टीम तैयार कर सकती है। दोनों टीमों में जमीन आसमान का फर्क हो सकता है। आइये इसपर नजर डालते हैं।

टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के टेस्ट टीम की अगर हम बात करें तो यहाँ पर ज्यादा बदलाव की उम्मीद बिल्कुल नजर नहीं आ रही है। ये वही टीम हो सकती है, जो WTC Final 2023 खेलने के लिए इंग्लैंड गई थी। टीम में छोटा सा बदलाव जरूर देखने को मिल सकता है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरे से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं। दोनों ही चोटिल चल रहे हैं। ऐसे में ये इनके लिए कम बैक करने का मौका हो सकता है।

वहीं, सलामी जोड़ी ने रोहित, गिल और केएल राहुल होंगे। मिडिल ऑर्डर के लिए विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और केएस भरत का चयन हो सकता है तो वहीं, निचले क्रम में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर को चुना जा सकता है जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को मौका मिल सकता है।

टी20 में दिखेगा बड़ा बदलाव

गौरतलब है कि टी20 टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वनडे विश्व कप के लिहाज से सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है। ऐसी सूरत में ये बिल्कुल यंग टीम इंडिया हो सकती है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है।

सलामी बल्लेबाज की सूचि में ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के कन्धों पर होगी।

वहीं, निचलेक्रम में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह हो सकते हैं जबकि गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह