वीडियो: 4,4,4,4,4,4,4,..सुरेश रैना ने मचाई तबाही, चौकों की झड़ी लगाते हुए ठोके डाले तूफानी 204 रन

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री कर रहे हैं। जबकि सुरेश रैना ने अभी हाल में एक अपना रेस्टोरेंट खोला है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। जबकि बात करें सुरेश रैना के क्रिकेट करियर की तो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने बल्ले, गेंद और फील्डिंग से बहुत योगदान दिया है।

वहीं, सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा रणजी ट्रॉफी में भी अपने बल्ले से जमकर हल्ला बोला है। आपको बता दें कि, सुरेश रैना ने साल 2011 में एक ऐसी पारी खेली थी जिसे आज भी याद किया जाता है। तो चलिए नजर डालते हैं सुरेश रैना द्वारा खेली गई इस पारी पर।

सुरेश रैना ने खेली थी अद्भुत पारी

भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए ऐसी पारियां खेली है जिसने टीम इंडिया को जीत दिलाई है। जबकि सुरेश रैना ने उत्तर प्रदेश के लिए भी भी खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में जमकर रन बनाए हैं। वहीं, हम जिस पारी के बात कर रहे हैं वह है साल 2011 में उत्तरप्रदेश और पंजाब के बीच रणजी ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले की, जिसमें उत्तरप्रदेश टीम के कप्तान सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक लगाया था। सुरेश रैना ने पंजाब के खिलाफ 286 गेंदों में 204 रन बनाए। जबकि इस पारी में सुरेश रैना ने 23 चौके लगाए थे।

सुरेश रैना का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर सुरेश रैना के इंटरनेशनल करियर की तो सुरेश रैना टीम इंडिया के पहले बल्लेबाज बने थे जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया था। वहीं, सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 768 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 13 विकेट भी झटके हैं।

वहीं, बात करें अगर वनडे क्रिकेट की तो सुरेश रैना ने टीम इंडिया की तरफ से 226 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 5 शतक की मदद से 5615 रन बनाए हैं। जबकि सुरेश रैना ने वनडे क्रिकेट में भी 36 विकेट झटके हैं। वहीं, सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए 78 टी20I मैच खेलें हैं जिसमें 1604 रन बनाए हैं और 13 विकेट झटके हैं।