वीडियो: 6,6,6,6,6,4,4,4,4… इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने बल्ले से 9 गेंद पर 46 रन ठोक, बुमराह-शमी को दी कड़ी चेतावनी

अमेरिका में इस समय मेजर लीग क्रिकेट 2023 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहाँ टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच खेला गया, जिसे यूनिकॉर्न की टीम ने 22 रन से अपने नाम किया। इस टीम में पाकिस्तान का एक गेंदबाज भी खेल रहा है, जिसने विश्व कप 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी गेंदबाजों को चेतवानी दे दी है। आइये जानते हैं, कौन है वो पाकिस्तानी क्रिकेटर ?

इस गेंदबाज ने बुमराह-शमी को दी चेतवानी

भारत में इसी साल वनडे विश्व कप 2023 का टूर्नामेंट अक्टूबर-नवम्बर के महीने में खेलना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 15 अक्टूबर को होने वाली है। टूर्नामेंट की अभी शुरुआत नहीं हुई है, उससे पहले ही एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बुमराह-शमी जैसे गेंदबाजों को चेतवानी दे दी है।

इस गेंदबाज ने तूफानी पारी खेलकर ये बता दिया है कि भारतीय गेंदबाजों की वो जमकर खबर ले लेगा। इस खिलाड़ी का नाम कोई और नहीं बल्कि शादाब खान है, जिन्होंने 9 गेंदों में 46 रन ठोककर भारतीय गेंदबाजों के रातों की नींद उड़ा दी है। शादाब ने ये पारी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के लिए मेजर लीग क्रिकेट 2023 के टूर्नामेंट में खेली।

एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

शादाब खान ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए, अर्धशतक जमाया। उन्होंने इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की तरफ से खेलते हुए, 30 गेंदों में 4 चौके-5 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली।

वहीं, उन्होंने 46 रन 9 गेंदों में बनाए, जिसमे से 4 चौके-5 छक्के ही 9 गेंद हैं। शादाब की ये पारी टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। अगर विश्व कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान टीम को हराना है तो एक ठोस रणनीति तैयार करनी होगी। वरना मामला गड़बड़ हो सकता है।

बता दें कि शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट, 56 वनडे और 92 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने क्रमश : 300, 631 और 569 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में 14, वनडे में 73 जबकि टी20 में 104 विकेट चटकाए हैं।