वीडियो: आउट होने के बाद गाली-गलौच पर उतरे डेविड वॉर्नर, अंपायर को दी भद्दी-भद्दी गांलिया, तो इस खिलाड़ी ने की सजा देने की मांग

ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप 2023 में अभी तक 3 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें 2 मैचोंमें हार और 1 मैच जीत मिली है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ में विश्व कप 14वां मुकाबला खेला गया. जिसमें वॉर्नर एक बार फ्लॉप साबित हुए. वह 11 रन बनाकर LBW हो गए. आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर काफी निराश नजर आए. उन्होंने गुस्से में अपना आपा खो दिया और मैदान पर अंपायर को खरी-खोटी सुना दी. उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

David Warner ने अंपायर के खिलाफ कहे अपशब्द

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. भारत में खेले जा रहे विश्व कप में वॉर्नर का अभी तक बल्ला खामौश दिखाई दिया है. सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर से बड़ी पारी की उम्मीद थी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भारत और साउथ अफ्रीका से अपने दोनों मुकाबले हार मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया लंका के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान मे उतरी थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को जीत तो मिल गई. लेकिन डेविड वॉर्नर (David Warner) 11 रनों पर आउट होकर अपने पीछे एक विवाद छोड़ गए. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया इस समय जोरों पर है.

‘डेविड वॉर्नर के बुरे बर्ताव पर ICC ले बड़ा एक्शन’

हुआ कुछ यूं था कि दिलशान मदुशंका की गेंद पर अंपायर जोएल विल्सन ने वॉर्नर को एलबीडब्ल्यू (LBW) करार दिया. डीआरएस में ऑनफील्ड कॉल होने की वजह से रिव्यू तो बच गया लेकिन वॉर्नर को वापस लौटना पड़ा. लेकिन वॉर्नर अंपायर के इस फैसले से आगबबूला हो गए. उन्होंने पवेलियन लौटते समय बल्ले को जोर से पैड पर मारा. उसके बाद उन्होंने अंपायर को काफी अपशब्द भी कहे. जाहिर सी बात है कि उनका यह गुस्सा आउट होने के बाद अंपायर के विरुद्ध था.

वॉर्नर के इस बुरे व्यवहार के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमल डूल को काफी गहरी ठेस पहुंची. उन्होंने डेविड वॉर्नर (David Warner) के इस बर्ताव पर ICC से उन्हें दंडित करने की मांग की है. साइमन डूल का कहना है कि वॉर्नर जैसे पीछे मुड़ मुड़कर अंपायर को गाली दे रहे थे. उनके इस आचरण के लिए फीस काटी जानी चाहिए.