वीडियो: आयरलैंड दौरे पर भारत की 15 सदस्यीय C टीम होगी रवाना, 13 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेश दौरा

भारतीय टीम अभी कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रही है और सभी खिलाड़ी आराम फरमा रहे हैं। लेकिन जुलाई के महीने में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। जहां टीम को 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं, इसके बाद टीम इंडिया अगस्त में आयरलैंड का दौरा कर सकती है जहां टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल सकती है।

वहीं, आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई एकदम नई टीम इस दौरे पर भेज सकती है जिसमें कई युवा खिलाड़ी होंगे जो की पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे। जबकि भारतीय टीम की कप्तानी इस सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथो में दे सकती है।

संजू सैमसन को बनाया जा सकता है कप्तान

टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ एक नई टीम उतार सकती है जबकि कप्तानी का जिम्मा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दे सकती है। क्योंकि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। जबकि हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज की कप्तानी कर सकते हैं। बात करें तो संजू सैमसन की तो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं और रणजी ट्रॉफी में भी केरल टीम की कप्तानी करते हैं। जबकि पिछले कुछ समय से संजू सैमसन शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं और जमकर रन बनाए हैं।

युवा खिलाड़ियों से भरी होगी टीम

भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अगस्त के महीने में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल सकती है। आयरलैंड की टीम बहुत ही कमजोर मानी जाती है जिसके चलते बीसीसीआई टीम इंडिया नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। हालांकि, अभी इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। लेकिन सूत्रों की माने तो टी20 सीरीज 18 अगस्त से खेला जा सकता है। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जिसमें युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलना तय माना जा रहा है।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

टीम इंडिया: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह , तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ऋतिक शौकीन, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, सुयश शर्मा और आकाश मधवाल।