वीडियो: उमरान मलिक नहीं बल्कि ये भारतीय गेंदबाज तोड़ेगा अख्तर के 161.3kmph की गेंदबाजी का रिकॉर्ड, डाल चुका 160kmph

दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. इस रिकार्ड को तोड़ने का जज्बा गिने-चुने गेंदबाजों के पास ही है. इनमें से एक गेंदबाज टीम इंडिया के उमरान मलिक हैं.

अपनी तेज गति के लिए मशहूर उमरान मलिक ने अपने करियर में अबतक अधिकतम 157.4 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी है. वो शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ ही दूर हैं.

उमरान नहीं ये गेंदबाज फेंक सकता है अख्तर से भी तेज गेंद

वहीं, क्रिकेट जगत को ऐसा एक गेंदबाज मिला है, जो शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. जी हाँ हम बात कर रहे हैं जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज वसीम बशीर की. वसीम अभी घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चमका दे रहे हैं. उनके पास रफ़्तार की कोई कमी नहीं है. वो नेट्स में 160 kmph की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं. नेट्स में गेंदबाजी करते वक्त वसीम बशीर ने कई बार तो अपने ही बिरादरी के घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

जल्द तोड़ सकते हैं शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

अब उनकी निगाहें पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के रिकॉर्ड पर है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अख्तर ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3kmph की रफ़्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी थी. साऊथ अफ्रीका के केपटाउन की पिच पर उन्होंने क्रिकेट की सबसे तेज फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके बाद वो रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से दुनियाभर में मशहूर हो गए. ऐसे में, भारतीय सरजमीं के वसीम बशीर की रफ़्तार भरी गेंदबाजी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वो जल्द ही शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.