वीडियो: एशिया कप से पहले इस क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, देश के लिए खेले 7 वर्ल्ड कप

इन दिनों एशिया कप को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं चल रही है. BCCI और PCB के बीच हुए विवाद के बाद आखिरकार पाकिस्तान की टीम ने हाइब्रिड मॉडल पर एशिया कप खेलने का फैसला कर लिया है. एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से होने वाला है जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और 13 मुकाबले खेले जाएंगे.

4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे तो वहीं बाकि के 9 मुकबाले श्रीलंका में होंगे. एशिया कप 2023 के चर्चाओं के बीच पाकिस्तान के एक दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास ले लिया है. दरअसल, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज नाहिदा खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

नाहिदा खान ने लिया संन्यास

नाहिदा खान पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की एक बहुत अच्छी खिलाड़ी मानी जाती है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत 7 फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के बोगरा में किया था. लेकिन बीते दिनों नाहिदा खान ने अपने 14 साल लंबी क्रिकेट पारी को विराम लगाने का फैसला कर लिया. बता दें कि नाहिदा खान के संन्यास की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें नाहिदा खान बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ रही हैं.

देश के लिए खेल चुकी हैं 7 वर्ल्ड कप

नाहिदा खान के संन्यास की घोषणा के बाद से उनके फैंस उनकी क्रिकेट करियर को याद कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. बात करें नाहिदा खान के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अपने करियर में पाकिस्तान की टीम के तरफ खेलते हुए कुल 7 वर्ल्ड कप खेले हैं.

नाहिदा ने अपने करियर में 3 वनडे वर्ल्ड कप (साल 2013, 2017 और 2022) और 4 टी-20 वर्ल्ड कप (साल 2012, 2014, 2016 और 2018) खेले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाहिदा खान ने 120 इंटरनेशनल मुकाबलों में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है और इस दौरान उन्होंने 2014 रन और 1 विकेट भी हासिल किया है.