वीडियो: खत्म हुआ भारत के इन 5 खिलाड़ियों का करियर, विश्व कप से पहले करेंगे संन्यास का ऐलान

वनडे विश्व कप 2023 भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि आखिरी बार जब वनडे विश्व कप 2023 का मेजबानी भारत ने किया था तो भारत ने विश्व कप का खिताब जीता था और इस बार फिर से भारत के पास विश्व कप का खिताब जीतने का मौका है क्योंकि इस बार फिर से वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत के कंधों पर हैं.

वहीं दूसरी तरफ वनडे विश्व से पहले भारत के 5 दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर चर्चाएं चल रही हैं और आज के इस लेख में हम आपको भारत के उन 5 दिग्गजों के बारे में बताने वाले हैं जो वनडे विश्व कप 2023 ले पहले संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने भारत के तरफ से तीनों फार्मेट का क्रिकेट खेला है लेकिन सुत्रों की माने तो दिनेश कार्तिक वनडे विश्व कप 2023 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. क्योंकि दिनेश कार्तिक 38 साल के हो चुके हैं और अब भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा ऐसे में उन्हें दुबारा टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है.

उमेश यादव

भारतीय टीम के घातक गेंदबाद उमेश यादव को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे विश्व कप 2023 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. उमेश यादव 35 साल के हो चुके हैं और भारतीय टीम में उनको दुबारा मौका मिलना काफी ज्यादा मुश्किल है.

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में काफी खराब प्रदर्शन किया था. चेतेश्वर पुजारा को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो वनडे विश्व कप 2023 से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं.

केदार जाधव

भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर केदार जाधव 38 साल के हो चुके हैं और क्रिकेट के दुनिया में 36-37 साल के बाद से प्रभावशीलता खत्म हो जाती है ऐसे में काफी हद तक चांस है कि केदार जाधव वनडे विश्व कप 2023 से पहले संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

शिखर धवन

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का नाम शामिल है. शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली है लेकिन अब शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी के आने के बाद से शायद ही उन्हें दुबारा से टीम इंडिया में मौका मिले और यही कारण है कि शिखर धवन वनडे विश्व कप 2023 से पहले संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में शामिल किसी भी खिलाड़ी ने अपने संन्यास से संबंधित आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन सुत्रों का मानना है कि इस लिस्ट में शामिल 5 खिलाड़ियों वनडे विश्व कप 2023 से पहले अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं.