वीडियो: गौतम गंभीर ने MS धोनी पर साधा निशाना, कहा- ‘उन्होंने नहीं इस खिलाड़ी ने जिताए टीम इंडिया को दोनों वर्ल्ड कप’

पूरा क्रिकेट जगत जानता है कि गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी के बीच छत्तीस का आंकड़ा चलता है. एक बार फिर गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कही है. दरअसल उनका कहना है कि साल 2007 और 2011 का वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी ने नहीं बल्कि युवराज सिंह ने जिताया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं लिया. लेकिन उनका टारगेट उसी ओर था.

गौतम गंभीर ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा,” साल 2007 और 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में महेंद्र सिंह धोनी का हाथ नहीं था. इसमें एक जो खिलाड़ी युवराज सिंह थे. उनका सबसे बड़ा हाथ था. मेरा मानना है कि युवराज सिंह ने टीम इंडिया को दोनों वर्ल्ड कप जिताए हैं.

गंभीर आगे बोले, “हम फाइनल में भी दो बार पहुंचे यह युवराज सिंह के बदौलत ही संभव हो सका. युवराज सिंह को उनके प्रदर्शन की उतनी तारीफ नहीं मिली जितनी दूसरों खिलाड़ियों को मिली.

गौतम गंभीर ने आगे कहा, “हम साल 2007 और 2011 विश्व कप जीत का श्रेय युवराज सिंह को नहीं देते. क्योंकि हमारी मार्केटिंग और पीआर ने सिर्फ एक खिलाड़ी को दिखाने का काम किया. हमसे यह बार बार कहा जाता है कि हमे यह वर्ल्ड कप किसने जिताए. हर बार किसी एक खिलाड़ी का नाम लिया जाता है लेकिन मैं आपको बताऊं कि यह किसी एक खिलाड़ी के बस की बात नहीं. इसमें पूरी टीम का योगदान होता है.”

बता दें कि गौतम गंभीर अक्सर अपने बयान और हरकत से चर्चा में आते रहते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने विराट कोहली के साथ मैच के दौरान बहस बाजी की थी. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की हार के बाद भी उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निशाना साधा था.