वीडियो: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल

भारत के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के वजह से लगभग 10 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन अब वो आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के सबसे ख़तरनाक गेंदबाजों में की जाती है और उनके चोटिल होने के वजह से टीम इंडिया को काफी ज्यादा दिक्कत भी हुआ है.

लेकिन अब वो वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. इस समय सोशल मीडिया पर बुमराह की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो आयरलैंड दौरे पर होने वाले टी-20 सीरीज से पहले नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे हैं.

नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी

आयरलैंड दौरे पर होने वाले टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं और 10 महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी करने के बाद बुमराह नेट्स में अपने टीम के खिलाड़ी के साथ प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे हैं और इस दौरान बुमराह अपने पुराने अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी घातक गेंदबाज से टीम इंडिया के खिलाड़ी घायल होते-होते बच रहे हैं.

नेट्स में जसप्रीत बुमराह बिल्कुल मुंहफोड़ और टांगतोड़ अंदाज में गेंदबाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं. बुमराह की इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है जिसको फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं.

18 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला

भारतीय टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे पर है जहां उसे 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है. भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 20 अगस्त तो वहीं तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा.