वीडियो: भारतीय क्रिकेट में दौड़ी शोक की लहर, टीम इंडिया के चयनकर्ता का हुआ आकस्मिक निधन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम इंडिया के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है। जिसे सुन कर पूरा क्रिकेट जगत शोक में है। बता दें कि, टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर और इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता कार्तिक जयराम (Karthik Jayram) का शनिवार को निधन हो गया।

कार्तिक जयराम केरल टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं और शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। जबकि कार्तिक जयराम के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट के साथ बीसीसीआई ने भी शोक जताया है। वहीं, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने भी शोक जताया है।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

टीम इंडिया के जूनियर टीम के पूर्व चयनकर्ता और केरल टीम के पूर्व कप्तान कार्तिक जयराम 67 साल थे और शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका आकस्मिक निधन हो गया है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में शोक की दौड़ लहर गई है। जबकि कार्तिक जयराम के निधन के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने शोक जताते हुए कहा कि, ‘मुझे अभी उनके निधन के बारे में पता चला और मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

कुछ ऐसा रहा कार्तिक जयराम का क्रिकेट करियर

बात करें अगर कार्तिक जयराम के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कभी मैच नहीं खेला लेकिन कार्तिक जयराम केरल के लिए 46 रणजी ट्रॉफी मैच खेलें हैं। कार्तिक जयराम ने 46 मैचों में 2358 रन बनाए हैं। जबकि कार्तिक जयराम ने दिलीप ट्रॉफी में कुल 5 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने चार शतक लगाए हैं। वहीं, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कार्तिक जयराम ने बीसीसीआई के साथ मिलकर काम किया था। कार्तिक जयराम टीम इंडिया के लिए जूनियर लेवल पर पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपने ही राज्य के कई क्रिकेट टीमों के साथ बतौर चीफ सेलेक्टर भी काम किया।