वीडियो: भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, रोहित शर्मा ने अचानक छोड़ी तीनों फॉर्मेट की कप्तानी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 209 रनों से हरा दिया था जिसके बाद से टीम मैनेजमेंट पर लोग जमकर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कुछ लोग तो भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा पर भी सवाल उठाते हुए उनसे कप्तानी वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, हाल में BCCI के एक आला अधिकारी ने कहा था कि वनडे विश्व कप 2023 के पहले टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास रहने वाली है. लेकिन स्पोर्ट्स किडा की एक रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा ने तीनों फार्मेट की कप्तानी छोड़ दी है.

रोहित शर्मा ने छोड़ी तीनों फार्मेट की कप्तानी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए नज़र आ रहे है. दरअसल, स्पोर्ट्स किडा की एक रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा ने आगामी तीन महीने तक के लिए टीम इंडिया से ब्रेक ले लिया है. यानी आने वाले तीन महीनों तक रोहित टीम इंडिया के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगें.

ऐसे में जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फार्मेंट के सीरीज के दौरान रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी संभालेगा. सुत्रों की माने तो रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भारत की मिली हार के वजह से काफी ज्यादा दुखी है और यही वजह है कि वो एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में किसी भी हाल में हारना नहीं चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने ब्रेक लेकर एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के लिए खुद को तैयार करने का फैसला किया है.

कब होगी वापसी?

रोहित शर्मा के ब्रेक लेने से कई सारे फैंस नराज हो गए हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2023 के दौरान रोहित शर्मा भारतीय टीम में वापसी कर जाएंगे और एशिया कप के दौरान भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही निभाएंगे. इतना ही नहीं 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप 2023 में भी भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करने वाले है. आपको बता दें कि क्रिकेट के प्रशंसक रोहित शर्मा के ब्रेक लेने वाले फैसले से काफी ज्यादा खुश है.