वीडियो: ‘मुझे बहुत गुस्सा आया जब..’ युजवेंद्र चहल ने कोहली के खिलाफ उगला जहर, विराट पर लगाए ये सनसनीखेज आरोप

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल वर्तमान में भारत में नंबर वन लेग स्पिन गेंदबाज़ है। यूजी चहल के नाम से मशहूर 32 साल के दिग्गज लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल पिछले काफ़ी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। युज़वेंद्र चहल साल के शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी बार भारतीय टीम की जर्सी में खेलते हुए दिखे थे।

अभी कुछ महीने पहले समाप्त हुए IPL २०२३ में वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखे थे। जहां उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की थी। अभी हाल ही युज़वेंद्र चहल ने यूट्यूब पर एक इंटरव्यू दिया है। युज़वेंद्र चहल ने उसमें कई बड़े खुलासे किए है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पूर्व आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर संगीन आरोप भी लगाए हैं।

RCB ने दिया युज़वेंद्र चहल को धोखा

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युज़वेन्द्र चहल अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी युज़वेन्द्र चहल काफी ऐक्टिव रहते हैं। आए दिन वो कोई न कोई रील या फोटो शेयर करते रहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं।

उन्होंने इंटरव्यू में RCB छोड़ने को लेके भी खुलासा किया है।यूट्यूब पर जब उनसे सवाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को छोड़ने को लेके सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया,’लोग कह रहे थे यूजी ने ज्यादा पैसे आंग लिए होंगे इसलिए RCB ने छोड़ा। ये सुन के मुझे बहुत बुरा लगा। इसलिए मैंने पहले भी एक इंटरव्यू में इस बात को लेके बता कही थी।’

इसके बाद RCB के खुदकों रिलीज किए जाने को लेके यूजी चहल ने बात करते हुए कहा,’उनमें से किसी से मुझे कॉल तक नहीं किया। किसी ने नहीं बताया तो मुझे बहुत दुख हुआ था।’ कहीं न कहीं युज़वेन्द्र चहल बिना नाम लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी इस इंटरव्यू के जरिए निशान साधा है।

मेगा ऑक्शन में खरीदने का किया था वादा

यूट्यूब इंटरव्यू में RCB से रिलीज किए जाने को लेके बात करते हुए युज़वेन्द्र चहल ने कहा कि,’मेरा नाम जब ऑक्शन में आया तो मुझे कहा गया था कि हम आपके लिए ऑल इन जाएंगे लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ।’ राजस्थान रॉयल्स की ओर से RCB के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच को लेके युज़वेन्द्र चहल ने कहा,’मैंने शुरुआत के मैच में तो RCB में किसी से बात नहीं की थी। इसके बाद यूजी ने कहा,’फिर मुझे समझ आया ऑक्शन किसी के बस मे नहीं होता। जो होता है अच्छे के लिए होता। ‘